in ,

खनिज विभाग भरतपुर के SME पन्नालाल मीणा का सेवानिवृत्ति पर कोटा में हुआ भावुकअभिनंदन

SME Pannalal Meena of Mineral Department Bharatpur was felicitated emotionally in Kota on his retirement

कोटा/भरतपुर। खनिज विभाग भरतपुर के अधीक्षण खनि अभियंता सतर्कता पन्नालाल मीणा का कोटा खनिज भवन में बुधवार को 31 मई 2025 को होने वाली सेवानिवृत्ति से पूर्व अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान कोटा डिवीजन में पदासीन रहते हुए उनके कार्यकाल के कुछ यादगार पलों को सांझा किया गया। स्टाफ के द्वारा मिले और प्रेम से अभिभूत होकर अधीक्षण अभियंता पन्नालाल मीणा भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू झलक आए। इस अवसर पर अधीक्षण खनि अभियंता पन्नालाल मीणा का साफा बंधवा एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

विदाई समारोह में अरविंद कुमार नंदवाना अधीक्षण खनि अभियंता सतर्कता कोटा, राम निवास मंगल खनि अभियंता कोटा, प्रवीण कुमार वरिष्ठ भू वैज्ञानिक कोटा, सहदेव सारण खनि अभियंता द्वितीय बूंदी/सहायक खनि अभियंता (सतर्कता) बूंदी, राजेन्द्र कुमार भट्ट सहायक खनि अभियंता सवाई माधोपुर, कोटा डिवीजन के समस्त फोरमेन एवं अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सुरेश सिंह राठौड एसएमई विजिलेंस कोटा, खनि अभियंता खंड प्रथम-द्वितीय बूंदी का स्टाफ शामिल रहा।

जानें- कौन है पन्ना लाल मीणा

पी.एल मीणा, अधीक्षण खनि अभियन्ता (सतर्कता), भरतपुर जिनकी 31 मई 2025 को सेवानिवृत्ती होने जा रही है, इन 31 सालों की सर्विस के दौरान वे कहां- कहां रहे, जाने पुरा विवरण।

यह भी पढ़ेडाबी में अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही, दो लोडर और एक कंप्रेसर जप्त, 15 लाख का जुर्माना लगाया

  1. कार्यालय निदेशालय खान् एवं भू विज्ञान विभाग उदयपुर में पी. एल. मीणा, द्वारा दिनांक 03.09.1993 को सहायक खनि अभियन्ता के पद पर ज्योईन किया गया।
  2. सहा. खनि अभियन्ता, खण्ड द्वितिय बून्दी कार्यालय में वर्ष 1994
  3. सहा. खनि अभियन्ता, झालावाड कार्यालय में वर्ष 1994 से 1997
  4. सहा. खनि अभियन्ता, श्रषभदेव कार्यालय में वर्ष 1997 से 1999
  5. प्रमोशन होने पर खनि अभियन्ता, झालावाड कार्यालय में वर्ष 1999 ज्योईन किया तथा इनका कार्यकाल वर्ष 2000 तक रहा।
  6. खनि अभियन्ता, प्रथम राजसमंद कार्यालय में वर्ष 2000 से 2005 तक रहे, इस दौरान कार्यालय खनि अभियन्ता आमेट, का अतिरिक्त प्रभार भी रहा है तथा खनि अभियन्ता, राजसमंद कार्यालय में छः माह तक का कार्यकाल रहा।
  7. खनि अभियन्ता, खण्ड प्रथम बून्दी कार्यालय में वर्ष 2005 से 2010 तक रहे, इस दौरान कार्यालय खनि अभियन्ता, कोटा में अतिरिक्त प्रभार भी रहा है।
  8. कार्यालय खनि अभियन्ता, कोटा कार्यालय में वर्ष 2010 से 2013 तक रहा।
  9. प्रमोशन होने पर कार्यालय अधीक्षण खनि अभियन्ता (सतर्कता), में वर्ष 2013 से 2015 तक रहा।
  10. कार्यालय निदेशालय खान् एवं भू विज्ञान विभाग उदयपुर में वर्ष 2015 से 6 माह तक अधीक्षण खनि अभियन्ता (प्लान) के पद पर कार्यरत रहे।
  11. कार्यालय अधीक्षण खनि अभियन्ता, कोटा वर्ष 2016 से 2019 तक रहा। इस दौरान कार्यालय अतिरिक्त निदेशक (खान) कोटा-जोन कोटा में 9 माह तक अतिरिक्त प्रभार भी रहा है।
  12. अधीक्षण खनि अभियन्ता कोटा वृत के पश्चात भरतपुर वृत में कार्यरत रहे कार्यरत रहे।
  13. कार्यालय अधीक्षण खनि अभियन्ता (सतर्कता), भीलवाडा, वर्ष 2022 से 2023 तक रहा है।
  14. कार्यालय अधीक्षण खनि अभियन्ता (सतर्कता), भरतपुर, वर्ष 2024 से पदस्थापित हुए, इस दौरान अधीक्षण खनि अभियन्ता (सतर्कता), कोटा का अतिरिक्त कार्यभार भी 9 माह तक रहा है। भरतपुर निरन्तर कार्यरत रहते हुये 31 मई 2025 को सेवानिवृत होने जा रहे है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Major action taken against illegal mining in Dabi, two loaders and a compressor seized, fine of 15 lakh imposed

डाबी में अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही, दो लोडर और एक कंप्रेसर जप्त, 15 लाख का जुर्माना लगाया

Action on illegal mining: Illegal mining at a broken mine under the guise of lease, penalty of Rs 17.48 lakh imposed

Action on illegal mining: लीज की आड़ में खंडित खान पर अवैध खनन, लगाई 17.48 लाख की पेनल्टी