बूंदी। बूंदी जिले के इन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस ने मौके से 91हजार 500 रुपये की नकद राशि भी जब्त की है। जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच जारी है।
थानाधिकारी दिनेश शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने शुक्रवार देर रात्रि में मुखबीर की सुचना पर जुआ के विरुध कार्यवाही करते हुए अणघोरा रोड खेल मैदान सुमेरगंजमण्डी से 4 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर जुआ रकम 91500 रुपये जप्त किये गये। जिस पर जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर तफ्तीश शुरु की गई।
यह भी पढ़े: चित्तौड़गढ़ की नाबालिग बालिका से सौतेले पिता और उसके दोस्त सहित 6 जनों ने किया दुष्कर्म
जुआ खेलते इन्हें किया गिरफतार
पुलिस ने अफरोज पुत्र मदारी खां उम्र 48 साल निवासी वार्ड 9 सुमेरगंजमण्डी थाना इन्द्रगढ, मोहम्मद इसराईल उर्फ शानू पुत्र इशाक मोहम्मद उम्र 31 साल निवासी वार्ड 17 इन्द्रगढ, अकील पुत्र निजाम उम्र 27 साल निवासी मेवाती मोहल्ला इन्द्रगढ, शमशेर पुत्र शेरखान पठान उम्र 35 साल निवासी गरमपुरा लाखेरी थाना लाखेरी जिला बून्दी को गिरफतार किया है।