in

राजस्थान में दर्दनाक हादसा: शादी के 4 दिन बाद दूल्हा-दुल्हन और बच्चे की मौत, घर में पसरा मातम

Tragic accident in Rajasthan: Bride, groom and child died 4 days after marriage, mourning spread in the house

राजस्थान के झालावाड़ जिले में नवविवाहित जोड़ा कलेरा थाना इलाके में देर रात माताजी के दर्शन करने के बाद अपने घर लोट रहा था, इस दौरान उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

इस हादसे में नवविवाहित जोड़ा और बाइक पर सवार परिवार के 13 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए, बाइक में आग लग गई और बाइक जलकर राख हो गई।

जानकारी के अनुसार, नवविवाहित जोड़े की 4 दिन पहले शादी हुई थी। दुल्हन के हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी, घर में मातम पसरा हुआ है। वहीं, जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तीनों शवों को अकलेरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, ग्राम बाबड़ थाना इलाके सारथल जिला बारां निवासी जोड़ा धनराज और खुशबू भील की चार दिन पहले शादी हुई थी। नवविवाहित जोड़ा अपने परिवार के 13 साल के सुमित भील को बाइक पर साथ लेकर मनोहरथाना इलाके के होड़ा के माताजी मंदिर दर्शन करने गए थे।

दर्शन करने के बाद गांव लौटते वक्त परवन नदी पुलिया पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में धनराज, खुशबू और सुमित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों गंभीर घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।


यह भी पढ़े
राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: 70 हजार मंत्रालयिक कर्मचारियों को मिला आरक्षण का लाभ

इस हादसे के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, इधर सूचना पर मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। धनराज और खुशबू की 4 दिन पहले ही शादी हुई थी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Big decision of Rajasthan High Court: 70 thousand ministerial employees got the benefit of reservation

राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: 70 हजार मंत्रालयिक कर्मचारियों को मिला आरक्षण का लाभ