राजस्थान की 25 वर्षीय डॉक्टर भावना यादव की 24 अप्रैल को हरियाणा के हिसार में संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से हुई मौत के मामले में हिसार पुलिस ने आरोपी क्लर्क उदेश यादव (30) को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी तनुज शर्मा ने बताया कि जांच में पता चला है कि हत्या की घटना में उदेश की संलिप्तता सामने आई है। वह गुरुवार को परिजनों के साथ हिसार पहुंचा था, जहां देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
हिसार सिविल लाइंस थानाधिकारी कविता ने बताया कि बहरोड़ के अनन्तपुरा निवासी गायत्री देवी ने जयपुर एसएमएस पुलिस थाने में उसकी बेटी डॉ. भावना यादव को रेवाड़ी हरियाणा निवासी हिसार कृषि विश्वविद्यालय के क्लर्क उदेश यादव के खिलाफ जलाकर हत्या करने के संदेह की जीरो एफआईआर के माध्यम से मामला दर्ज करवाया था।
प्यार से शुरू हुआ रिश्ता, हत्या में बदला
डॉ. भावना और क्लर्क उदेश की पहली मुलाकात 2018 में एक शादी समारोह में हुई थी, जिसके बाद दोनों में प्रेम संबंध बन गए। उदेश ने अपने परिजनों के माध्यम से शादी का प्रस्ताव भावना के घरवालों तक भिजवाया, लेकिन भावना की मां ने यह रिश्ता यह कहते हुए ठुकरा दिया कि उदेश एक मामूली क्लर्क है। इसके बाद भावना फिलीपींस एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए चली गई और 2023 में वापस लौट आई। वापस आने के बाद दोनों के बीच दोबारा बातचीत शुरू हो गई थी।
उदेश की शादी के बाद भी चलती रही बातचीत
2021 में उदेश की शादी निक्की नाम की युवती से हो गई, जिससे उसके एक बेटा भी है। निक्की का दावा है कि उदेश ने शादी से पहले ही उसे अपने अफेयर की बात बता दी थी। निक्की के अनुसार, भावना शादी के लिए उदेश पर लगातार दबाव बना रही थी। उसने निक्की से उदेश की आवाज सुनाने की गुहार भी की थी। भावना ने 21 अप्रैल को निक्की से कॉल कर उदेश की वीडियो और ऑडियो मांगी थी।
उदेश की पत्नी का वीडियो वायरल
मामले में नया मोड़ तब आया जब उदेश यादव की पत्नी निक्की का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उसने अपने पति को निर्दाेष बताया। निक्की ने बताया कि भावना और उदेश का रिश्ता पहले तय हुआ था, लेकिन भावना की मां ने एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए उसे विदेश भेज दिया, जिससे रिश्ता टूट गया। इसके बावजूद भावना का प्रेम जारी रहा।
निक्की के मुताबिक, भावना कई बार हिसार आकर उदेश से मिलती थी और शादी का दबाव बनाती थी। निक्की ने बताया कि उसने पुलिस को 60 पेज की चैट सौंपी है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि भावना एकतरफा प्रेम में थी और उदेश से मिलने, उसकी आवाज सुनने तक के लिए आग्रह करती थी।
उदेश की गिरफतारी के बाद पुलिस ने उदेश के कमरे से कुछ महत्वपूर्ण सामान बरामद किया है, जिसमें पेट्रोल की बोतल और जले हुए कपड़े शामिल हैं। यह सामान पुलिस के लिए एक बड़ा सुराग साबित हुए। जब तक उदेश फरार था, उसका फोन भी बंद था, जिससे पुलिस को उसे पकड़ने में दिक्कत हो रही थी, गिरफ्तार होने के बाद अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने आरोपी उदेश को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की है। पुलिस अब उसे रिमांड पर लेकर पूरी घटना की गहन जांच करेगी। इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उदेश से पूछताछ के बाद ही मामले के सभी पहलुओं का खुलासा किया जा सकेगा और यह भी साफ होगा कि इस घटना के पीछे क्या वास्तविक कारण थे। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में और भी अहम खुलासे हो सकते हैं।
डॉ. भावना की मां ने बताई साजिश की आशंका
भावना की मां गायत्री यादव ने बताया कि भावना 24 अप्रैल को दिल्ली से घर लौटने वाली थी, लेकिन उसी दिन उन्हें उदेश यादव का कॉल आया कि भावना जल गई है और वह हिसार के एक अस्पताल में भर्ती है। गायत्री के अनुसार, भावना की मौत कोई हादसा नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश थी। उन्होंने बताया कि बेटी के पेट पर धारदार हथियार के घाव थे, जबकि सिर और पीठ पर कोई जलने के निशान नहीं थे।
यह भी पढ़े: भीलवाड़ा फार्म हाउस रेव पार्टी पर पुलिस रेड: 2 युवतियों सहित 14 गिरफ्तार, ई-सिगरेट और हुक्का जब्त
परिजनों की मांग, आरोपी को मिले कड़ी सजा
गायत्री यादव का कहना है कि उनकी बेटी बहुत होनहार और चंचल स्वभाव की थी. वह एमसीआई एग्जाम की तैयारी कर रही थी और भविष्य में डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती थी। उन्होंने मांग की है कि भावना की जिस तरह से तड़पकर मौत हुई, उसी तरह आरोपी को सजा मिले।