in ,

राजस्थान को कुश्ती में हरियाणा जैसी पहचान दिलाएंगे : दत्ता

We will give Rajasthan an identity like Haryana in wrestling: Dutta

अजमेर में राजस्थान कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव दत्ता का ऐतिहासिक स्वागत

अजमेर। राजस्थान कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता (OSD Rajeev Dutta) का प्रदेश अध्यक्ष निवार्चित होने के बाद प्रथम बार अजमेर आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत किया गया। जयपुर होते हुए दत्ता अजमेर पहुंचे (Dutta reached Ajmer), तो शहर में अनेकों सगठनों, व्यापर संघ और समाजों की ओर से उनका भव्य स्वागत किया। सबसे पहले चंद्रवरदाई नगर में उनका अभिनंदन हुआ, इसके बाद बाजारों और मुख्य मार्गों से होते हुए उनका काफिला विभिन्न इलाकों से गुजरा।

राजीव दत्ता का शहर के प्रमुख बाजारों में करीब 200 से अधिक स्थानों परअभिनंदन किया गया। इस दौरान कुश्ती खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और शहर के गणमान्य नागरिकों ने गर्मजोशी से उनका अभिनंदन किया। अजमेर में प्रवेश करते ही देसी घी के लड्डुओं से तोलकर उनका स्वागत किया गया। बुलडोजर से पुष्प वर्षा की गई। भव्य रोड शो के दौरान दत्ता ने सभी का अभिवादन स्वीकार। इस दौरान बड़ी संख्या में कुश्ती संघ से जुड़े लोग, खिलाड़ी और समर्थक भी शामिल रहे।

यहां चन्द्रबरदाई नगर स्थित श्रीजी गार्डन में आयोजित अभिनन्दन कार्यक्रम में राजीव दत्ता ने कहा कि कुश्ती हमारे देश की प्राचीन खेल परंपरा का अभिन्न हिस्सा है, और अब समय आ गया है कि राजस्थान में भी इसे हरियाणा जैसी पहचान दिलाई जाए (In Rajasthan too, it should be given an identity like Haryana)। राज्य के होनहार पहलवानों को उचित सुविधाएँ उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए हर जिले में आधुनिक अखाड़ों, प्रशिक्षण केंद्रों और कुश्ती हॉल की व्यवस्था की जाएगी, जिससे युवा प्रतिभाएं निखरकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करें।

उन्होंने कहा कि सिर्फ संसाधन ही नहीं, बल्कि कुश्ती कोचों को भी प्रोत्साहन (Incentives for wrestling coaches too) देना आवश्यक है। अनुभवी प्रशिक्षकों को भी उचित प्रोत्साहन मिलेगा ताकि वे हमारे युवाओं की प्रतिभाओं को तराश सकें। राज्य सरकार, खेल संघ और समाज के सहयोग से हम राजस्थान को कुश्ती में अग्रणी बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं। मुझे विश्वास है कि सभी के सामूहिक प्रयासों से हमारा प्रदेश भी पदक जीतने वाले राज्य की सूची में अग्रणी होगा।

किसान हमारे लिए भगवान समान, हर संकट में उनके साथ खड़े हैं- राजीव दत्ता

  • अजमेर में किसान संगठनों ने किया कुश्ती संघ के अध्यक्ष दत्ता का भव्य स्वागत

अजमेर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के ओएसडी और राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता का यहां अजमेर पहुंचने पर कृषि उपज मंडी में किसान प्रतिनिधियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। किसानों को संबोधित करते हुए दत्ता ने कहा कि किसान 140 करोड़ भारतीयों के अन्नदाता है, इसलिए वे हमारे लिए भगवान समान है। उन्होंने फसल बीमा विसंगतियों का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों को अपने हित के लिए जागरूक रहना जरूरी है। दो वर्ष पहले जब कोटा और बून्दी में भीषण बाढ़ से अन्नदाता की पूरी फसलें खराब हो चुकी थी, जानकारी के अभाव व ऑनलाइन पंजीयन के चक्कर में किसान आवेदन नहीं कर पाए थे और बीमा कम्पनियों ने इसका फायदा उठाते हुए किसानों पूरा क्लेम नहीं दिया। पूरी फसल खराबे पर आधे बीघा का क्लेम किसान को मिला। हमने तय किया था कि किसानों को उसका हक दिलाकर रहेंगे। स्पीकर बिरला ने दिल्ली में कृषि मंत्रालय के अधिकारियों और बीमा कम्पनियों को पाबंद किया और निर्णय करवाया कि यदि किसान वॉट्सएप पर भी अपनी फसल का फोटो भेजेगा तो उसे क्लेम मिलेगा। मुझे प्रसन्नता है कि स्पीकर बिरला के प्रयासों से केवल कोटा-बून्दी के किसानों को नहीं बल्कि देश के लाखों किसानों को इस पहल का लाभ मिला। किसानों के लिए हम 24 घंटे उपलब्ध है।

किसानों की दिया संसद आने का न्यौता

दत्ता ने कहा कि यहां के सांसद और केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी राजस्थान के किसानों की चिंता करते हैं। अजमेर के लोगों का उनपर अटूट विश्वास है। अभी कई लोगों को वे कुम्भ में स्नान के लिए लेके गए। मेरा उनसे आग्रह है कि वे सभी किसानों को दिल्ली में संसद भवन लाएं। हम उनका पलक पावड़े बिछाकर स्वागत करेंगे।

यह भी पढ़े: कार्यशील महिला: करियर और परिवार के बीच संतुलन बनाए रखने की चुनौती

सर्किट हाऊस में व्यापार मंडल व खेल संघों ने किया स्वागत

इसके पूर्व सर्किट हाउस में भी व्यापार मंडल व विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने दत्ता का स्वागत किया गया। इसके पूर्व दत्ता ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से शिष्टाचार भेंट की, उन्होंने नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी। वरिष्ठ विधायक अनीता भदेल ने भी दत्ता को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से वार्ता के दौरान राजस्थान में कुश्ती को प्रोत्साहित करने और खिलाड़ियों के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Working women: The challenge of balancing career and family

कार्यशील महिला: करियर और परिवार के बीच संतुलन बनाए रखने की चुनौती

IND vs NZ CT 2025 Final Highlights: India beat New Zealand to win the Champions Trophy for the third time

IND vs NZ CT 2025 Final Highlights: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार जीती चैम्पियंस ट्रॉफी