in ,

कलीमुद्दीन अंसारी पुनः जार जिलाध्यक्ष निर्वाचित, हेमराज राठौर संगठन महासचिव, अश्वनी शर्मा महासचिव,निरंजन गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त

Kalimuddin Ansari re-elected as Jar District President, Hemraj Rathore Organization General Secretary, Ashwani Sharma General Secretary, Niranjan Gupta appointed Senior Vice President

जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) बूंदी जिला नवीन कार्यकारिणी की घोषणा

बूंदी। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया (एनयूजेआई) से संबद्ध राजस्थान के सबसे प्रतिष्ठित व प्रमाणिक पत्रकार संगठन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की बूंदी जिला ईकाई की बैठक आज शहर के एक होटल में आयोजित की गई। बैठक मे पत्रकार हितो और वर्तमान हालातो पर गहन चर्चा की गई। जिसमें जार जिला बूंदी ईकाई की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष संजय सैनी, प्रदेश संयोजक राकेश शर्मा, प्रदेश महासचिव सुरेश पारीक, संगठन महासचिव भंवर सिंह कछवाहा के निर्देश अनुसार जिला चुनाव संयोजक महेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी सदस्यों से विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से पुनः कलीमुद्दीन अंसारी को बूंदी जिलाध्यक्ष चुना गया। बैठक में जिलाध्यक्ष अंसारी ने अपनी नवीन जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए निम्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारी प्रदान कि गई। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए संकल्प दिलाया कि वे संगठन की मजबूती और पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहकर कार्य करेगें।

संरक्षक – सुर्यनारायण शर्मा नैनवा, मुश्ताक मोहम्मद के.पाटन, इसी प्रकार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य- दुर्गा शंकर शर्मा बूंदी, महेन्द्र कूमार शर्मा हिंडोली को बनाया गया है। बूंदी जिला कार्यकारिणी में जिला संगठन महासचिव हेमराज राठौर, तालेड़ा, जिला महासचिव अश्वनी शर्मा, नैनवां, जबकि जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष निरंजन गुप्ता, बूंदी को बनाया गया है। जिला उपाध्यक्ष के पद पर महावीर राठौर के. पाटन, भवानी सिंह हाड़ा बूंदी, भूरे खान (डाबी) तालेडा को नियुक्त किया है। वहीं, कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी मनीष पाटनी को दी गई है।

जिला सचिव नितिन बाबर कापरेन, वेदेश शिहर बूंदी, पप्पूदीन तालेड़ा, हिरालाल मीणा बूंदी, डॉ. दिनेश गौत्तम सुवासां, कायम अब्बास लाखेरी, किशन टांक डाबी, भोला शंकर फुल्याणी दबलाना, महेश कुमार गौत्तम केशोरायपाटन, रशीद अख्तर करवर को बनाया गया है। जिला संयुक्त सचिव पद पर धनराज मीना तीरथ, प्रियांशु शर्मा सुवांसा, धर्मेंद्र सुवालका हिंडोली, इस्लाम खान हिंडोली, विशाल शर्मा बूंदी, जितेन्द्र गौढ़ लाखेरी, रामप्रसाद साहु गेंडोली, चन्द्र प्रकाश योगी पेच की बावड़ी, शिवराज राठौर नमाना, लोकेश मीणा पापड़ी लाखेरी को नियुक्ति प्रदान की गई है। जिला संगठन सचिव- शंकर सिंह सोलंकी डाबी, विक्रम सिंह राठौर छपावदा, सुरेश कुमार बैरवा बरूंधन, लोकेश राठौर नमाना, गणेश शर्मा देई को बनाया गया है।

सलाहकार- एड. अनुराग शर्मा बूंदी, तरुण कुमार राठौर बूंदी, लोकेश शर्मा बूंदी, नितिन गोत्तम बूंदी होगे। विशेष आमंत्रित सदस्यों में नीलेश जैन, हेमराज नामा, फरीद खान, लोकेश शर्मा, कुलदीप साहु गेंडोली, धर्मराज मीणा पेच की बावड़ी, हेमंत मेराठा, चांद सिंह पंवार हिंडोली, आयुश गौत्तम देई, चंद्रप्रकाश राठौर नमाना, हेमराज सैनी बूंदी, अब्दुल रशीद इंद्रगढ़, एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य- सुरेन्द्र गौत्तम, दबलाना, प्रणव शर्मा बूंदी, मुकेश श्रृंगी, गणेश नामा, रवि गोत्तम, विजय प्रकाश मीणा डोमेला नियुक्त किये है।

यह भी पढ़े: CBI ने बजरी माफिया के खिलाफ जांच में जताई असमर्थता, HC ने कहा- सीबीआई डायरेक्टर पेश होकर बताएं क्यों नहीं हुई कोई प्रगति

इन्हे नियुक्त किया उपखंड अध्यक्ष

इसी प्रकार उपखंड अध्यक्ष के पद पर तालेड़ा उपखंड अध्यक्ष जगदीश प्रजापत, के.पाटन उपखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार गौतम, लाखेरी उपखंड अध्यक्ष नरेन्द्र कूमार जैन (इंद्रगढ़), नैनवां उपखंड अध्यक्ष नीरज गौड़, हिंडोली उपखंड अध्यक्ष दिलीप सिंह हाड़ा को बनाया गया है। सभी उपखंड अध्यक्षों को 15 दिवस में अपनी कार्यकारिणी का गठन कर सुचित करने के निर्देश जारी किये है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Mother-in-law and daughter-in-law pair who stole in train arrested, jewelery worth Rs 5 lakh recovered

ट्रेन में चोरी करने वाली सास-बहू की जोड़ी गिरफ्तार, 5 लाख के गहने बरामद

Working women: The challenge of balancing career and family

कार्यशील महिला: करियर और परिवार के बीच संतुलन बनाए रखने की चुनौती