जयपुर। वैश्विक शेयर बाजार में गिरावट के साथ भारतीय बाजार में कीमती धातुओं में तेजी का सिलसिला शुरू हो गया है। भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में मंगलवार को 700 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। स्टैंडर्ड सोने की कीमत इसके बाद 88 हजार 100 रुपए पर पहुंच गई है। साथ ही चांदी की कीमत 1200 रुपए बढ़ी है। इसके बाद चांदी की कीमत 97 हजार 700 रुपए प्रति किलो हो गई है। सर्राफा व्यापारियों का अनुमान है कि 10 ग्राम स्टैंडर्ड सोने की कीमत अगले कुछ दिनों में 90 हजार रुपए को पार कर सकती है।
सर्राफा व्यापारी कैलाश अग्रवाल ने बताया कि गोल्ड को वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव और भारतीय शेयर बाजार में गिरावट से सपोर्ट मिल रहा है। साथ ही, गोल्ड ETF में निवेश बढ़ रहा है। इसके अलावा, सोने की मांग बढ़ रही है। इसलिए अगर बाजार इसी तरह रहेगा अगले कुछ दिनों में 10 ग्राम सोने की कीमत 90 हजार रुपए हो सकती है। जबकि चांदी का मूल्य एक लाख रुपए से भी अधिक हो सकता है।
जयपुर सर्राफा कमेटी ने 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 88 हजार 100 रुपये बताई है। 22 कैरेट सोने प्रति 10 ग्राम की कीमत 82,900 रुपये हो गई है। 18 कैरेट का सोना 70 हजार 100 रुपए प्रति दस ग्राम था, जबकि 14 कैरेट का सोना 56 हजार 600 रुपए प्रति दस ग्राम था। वहीं, रिफाइन चांदी की कीमत 97 हजार 700 रुपए प्रति किलो हो गई है।
सोना खरीदते समय इन बातों पर विचार करें
- प्रमाणित सोना ही खरीदें
हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड खरीदें। नए नियम के अनुसार, 1 अप्रैल से सोना 6 डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना नहीं बेचा जाएगा। 12 अंकों का आधार कार्ड कोड की तरह, सोने पर 6 अंकों का हॉल मार्क कोड होगा। HUID (हॉल मार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर) इसका नाम है। ये संख्या अल्फान्यूमेरिक हो सकती है, यानी AZ4524। कितने कैरेट का सोना है, यह जानना संभव है हॉलमार्किंग से।
- क्रॉस रेट चेक करें
खरीदने के दिन सोने का सही वजन और उसकी कीमत को कई स्रोतों (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट का सोना मूल्य अलग होता है।
24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध सोना माना जाता है, लेकिन इसकी मुलायमता के कारण ज्वेलरी नहीं बनाई जाती है। 22 कैरेट या इससे कम कैरेट का सोना अक्सर ज्वेलरी में प्रयोग किया जाता है।
कैरेट के हिसाब से मूल्य देखें: मान लीजिए प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का मूल्य 60 हजार रुपये है। यानी एक ग्राम सोने का मूल्य था छह हजार रुपए। यही कारण था कि एक कैरेट शुद्धता वाले 1 ग्राम सोने की कीमत हुई 6000/24 यानी 250 रुपए हुई।
यह भी पढ़े: GOLD खरीदें और मेकिंग चार्ज पर पाएं 25% का फ्लैट डिस्काउंट: ये कंपनी दे रही है शानदार ऑफर
अब मान लीजिए आपकी ज्वेलरी 18 कैरेट शुद्ध सोने से बनाई गई है, तो 18×250, यानी 4,500 रुपये प्रति ग्राम की कीमत होगी। अब सोने की सही कीमत 4,500 रुपए होगी, चाहे जितने ग्राम की ज्वेलरी हो।