जयपुर जीआरपी पुलिस ने ट्रेन यात्रियों के बैग से गहने और नकदी चुराने वाली (Man steals jewelery and cash from train passengers’ bags) सास-बहू की जोड़ी को गिरफ्तार किया (Mother-in-law and daughter-in-law duo arrested) है। ये महिलाएं ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर चोरी करती थीं और तुरंत भाग जाती थीं। साथ ही, पुलिस ने आरोपियों से पांच लाख रुपये के गहने बरामद किए हैं।
सास-बहू की जोड़ी को कैसे गिरफ्तार किया गया?
पकड़ी गई महिला चंदा (54) और उसकी पत्नी काजल (25) दोनों हरियाणा के टोहना, फतेहाबाद की हैं। 18 फरवरी को जयपुर से जोधपुर जाने वाले यात्री ईश्वर सिंह ने पुलिस में शिकायत की कि रणथंभौर एक्सप्रेस में उनकी पत्नी के हैंडबैग से सोने का कड़ा, चेन और टॉप्स चोरी हो गए थे।
FIR पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की और 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस को इसके बाद सास-बहू की जोड़ी पर शक हुआ और एक टीम उनका पीछा करते हुए जयपुर की कालवाड़ रोड तक पहुंच गई। लेकिन पुलिस की भनक लगते ही आरोपी महिलाएं हरियाणा चली गईं।
पुलिस इंस्पेक्टर अरुण चौधरी ने बताया कि हरियाणा से आरोपी महिलाएं गिरफ्तार हरियाणा के टोहना में पुलिस ने सास-बहू को गिरफ्तार कर लिया। दोनों महिलाओं को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने चोरी के लगभग पांच लाख रुपये के गहने बरामद (Jewelery worth Rs 5 lakh recovered) किए हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि पता लगाया जा सके कि वे पहले कितनी चोरी की हैं।
क्या थी इनकी चोरी करने की तकनीक?
- ये महिलाएं लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों के बीच घुल-मिल जाती थीं।
- मौका देखकर हैंडबैग या सूटकेस से गहने और नकदी चोरी कर लेती थीं।
- चोरी के तुरंत बाद ट्रेन से उतरकर फरार हो जाती थीं।
- भीड़ का फायदा उठाकर पुलिस की नजरों से बचने की कोशिश करती थीं।
यह भी पढ़े: नेशनल हाईवे निर्माण बदलेगा बीकानेर की किस्मत, प्रॉपर्टी के दामों में आएगा उछाल
जीआरपी पुलिस ने ट्रेन यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी
- सफर के दौरान अपने कीमती सामान और बैग का विशेष ध्यान रखें।
- किसी अनजान व्यक्ति से अधिक बातचीत न करें और किसी को भी बैग सौंपने से बचें।
- अगर कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।