in ,

पति की मौत के बाद अकेलेपन से जूझ रही महिला ने दामाद को बनाया बॉयफ्रेंड, फिर हुआ खौफनाक अंजाम

A woman struggling with loneliness after her husband's death made her son-in-law her boyfriend, then a horrifying result happened.

राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की मर्यादा को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगती, लेकिन यह सच्चाई है। कहते हैं कि प्यार न उम्र देखता है, न रिश्ता, और न ही सामाजिक मर्यादाएं। ऐसा ही कुछ बाड़मेर के सरहदी इलाके में हुआ, जहां एक महिला ने अपने दामाद को ही अपना प्रेमी बना लिया।

पति की मौत के बाद अकेलेपन से जूझ रही थी महिला

बाड़मेर जिले के बेड़िया गांव की रहने वाली समु देवी की शादी बोली निवासी मिठाराम के साथ हुई थी। शादी के बाद उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ, लेकिन कुछ समय बाद मिठाराम की मौत हो गई। पति के जाने के बाद समु देवी का जीवन अकेलेपन में गुजरने लगा। उनकी बेटी मूक-बधिर थी, जिससे परिवार में बातचीत का सहारा भी बहुत कम हो गया था।

दामाद ने ससुराल में ही घर जमाई बनकर बसाया आशियाना

समु देवी की मूक-बधिर बेटी का विवाह करीब चार साल पहले गुजरात के देताल गांव के रहने वाले पवाराम के साथ हुआ था। शादी के बाद पवाराम अपनी ससुराल में ही घर जमाई बनकर रहने लगा। धीरे-धीरे, सास और दामाद के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। दोनों एक-दूसरे के इतने करीब आ गए कि यह रिश्ता सामाजिक मर्यादाओं को लांघ गया।

शारीरिक संबंध बने, फिर हुआ खौफनाक अपराध

पति की मौत के बाद समु देवी को अपने दामाद का सहारा मिल गया। इस दौरान दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए, और कुछ समय बाद समु देवी गर्भवती हो गई। यह रिश्ता समाज की नजरों में न आए, इसलिए दोनों ने मिलकर इस सच्चाई को छिपाने का फैसला किया।

समु देवी ने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन उसके पैदा होते ही दोनों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घिनौने कृत्य के बाद दोनों इस राज़ को दफनाने की कोशिश करने लगे, लेकिन मामला ज्यादा दिन तक छुपा नहीं रह सका।

सास के किए का पर्दाफाश, मां ने कराई पुलिस में शिकायत

इस जघन्य अपराध का खुलासा तब हुआ जब समु देवी की मां को इस बारे में कुछ शक हुआ। उन्होंने मामले की गहराई से पड़ताल की और आखिरकार यह राज खुलकर सामने आ गया। इसके बाद समु देवी की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और पूरे मामले की जांच की मांग की।

यह भी पढ़े:  DM टीना डाबी से फरियादी की अनोखी मांग – घर आने-जाने के लिए हेलीकॉप्टर दीजिए!

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कानून इन रिश्तों के उलझे हुए धागों को सुलझाने में क्या फैसला सुनाता है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Big gift to Rajasthan in the budget! Tax share of Rs 85 thousand crores, credit card limit for farmers 5 lakhs

राजस्थान को बजट में बड़ी सौगात! 85 हजार करोड़ की टैक्स हिस्सेदारी, किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड लिमिट 5 लाख

Rain alert in Rajasthan, water will fall in these divisions, IMD issued forecast

राजस्थान में बारिश का अलर्ट, इन संभागों में गिरेगा पानी, IMD ने जारी किया पूर्वानुमान