राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ (Kotputli-Behror) जिले में स्थित भैरू बाबा मंदिर के वार्षिकोत्सव (Annual Festival of Bhairu Baba Temple) के लिए इस बार एक अनोखा भंडारा (Anoka Bhandara) आयोजित किया जा रहा है। मंदिर में 51,500 किलो चूरमा, दाल और बाटी (51,500 kg churma, dal and baati) बनाई जा रही है, जिसमें आधुनिक मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। चूरमा तैयार करने के लिए गेहूं पीसने के लिए थ्रेसर मशीन (thresher machine) का उपयोग किया गया है, जबकि घी, मावा और ड्राई फ्रूट्स (Ghee, Mawa and Dry Fruits) को मिलाने के लिए जेसीबी मशीन (JCB Machine) की सहायता ली गई है। इसके अलावा, बाटियों की सफाई प्रेशर मशीन (vat cleaning pressure machine) से की जा रही है और ट्रैक्टर-ट्रॉली (tractor-trolley) में चूरमा भरा जा रहा है। इस अनोखे आयोजन को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं।
भव्य आयोजन की तैयारियां
यह भव्य आयोजन 30 जनवरी को होगा, जब भैरू बाबा को भोग लगाने के बाद लाखों श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित (Prasad distributed among lakhs of devotees) किया जाएगा। इस मौके पर पूरे मेले में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। मंदिर तक पहुंचने के लिए भक्तों को 116 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। ग्रामीणों ने महीनों पहले से इस आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी थीं। हजारों लीटर घी और अन्य सामग्रियों से चूरमा और बाटी बनाई जा रही है।
मेले में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा
इस बार मेले की एक और खास बात यह होगी कि श्रद्धालुओं के स्वागत में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। इसके लिए मेले स्थल के पास हेलीपैड भी तैयार किया गया है। इस अनोखे भंडारे की चर्चा पूरे देश में हो रही है और सोशल मीडिया पर इसके वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। राजस्थान का यह पारंपरिक व्यंजन चूरमा बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है, जिसे तैयार करने में जेसीबी, थ्रेसर, ट्रैक्टर-ट्रॉली और फावड़े का उपयोग किया जा रहा है।
7 दिनों से चल रहा है महाप्रसादी निर्माण
30 जनवरी को आयोजित होने वाले भैरू जी के लख्खी मेले से पूर्व 7 दिनों से महाप्रसादी का निर्माण किया जा रहा है। इस मेले में करीब ढाई लाख लोग यह प्रसादी पाएंगे। चूरमा बनाने के लिए 2 जेसीबी, 15 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां, 2 थ्रेसर, 2 कंप्रेसर मशीन और फावड़े का उपयोग किया जा रहा है। 200 से अधिक कार्यकर्ता हर समय अपनी सेवाएं दे रहे हैं, साथ ही महिलाएं और बच्चे भी इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। दूध, घी और दाल को गर्म करने के लिए 10 भट्ठियों का उपयोग किया जा रहा है।
सामाजिक समरसता का प्रतीक
कोटपूतली जिला मुख्यालय के पास स्थित छोटा सा गांव कुहाड़ा हर साल छापा वाला भैरू जी मंदिर में लक्खी मेले का आयोजन करता है। यह आयोजन पूरी तरह से स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से संचालित होता है। मान्यता है कि भैरू जी को विशेष प्रसादी के रूप में चूरमे का भोग लगाया जाता है। इस बार 551 क्विंटल चूरमे की महाप्रसादी तैयार की जाएगी।
महाप्रसादी की सामग्रियां
चूरमा तैयार करने के लिए- 150 क्विंटल आटा, 50 क्विंटल सूजी, 30 क्विंटल देसी घी, 100 क्विंटल खांड, 10 क्विंटल मावा, 3 क्विंटल बादाम, 3 क्विंटल किशमिश, 3 क्विंटल काजू, 3 क्विंटल खोपरा, 50 क्विंटल दूध आटे में, 100 क्विंटल दूध का दही।
दाल बनाने में- 35 क्विंटल दाल, 20 पीपा सरसों तेल, 5 क्विंटल टमाटर, 2 क्विंटल हरी मिर्च, 1 क्विंटल हरा धनिया, 60 किलो लाल मिर्च, 60 किलो हल्दी,
40 किलो जीरा।
कलश यात्रा और मेले का आकर्षण
मेले से एक दिन पूर्व 11 हजार महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाओं ने मंगल गीत गाए और झूमती-गाती हुई मंदिर परिसर पहुंची। मेले में सवाई माधोपुर, ग्वालियर, झालावाड़, कोटा, पीपलखेड़ा, मुरैना, मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली सहित दूर-दराज से श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने आते हैं।
यह भी पढ़े: महाकुंभ में भगदड़ से मचा हड़कंप, हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत, PM मोदी ने CM योगी से लिया अपडेट
ये राजनीतिक हस्तियां होगीं शामिल
इस ऐतिहासिक मेले में कई राजनीतिक हस्तियां भी भाग लेंगी। इनमें गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, नीमकाथाना के पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजौर, जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह, टोंक-सवाई माधोपुर के पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, तिजारा विधायक महंत बालकनाथ योगी, विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़, विधायक हंसराज पटेल, सोहना विधायक तेजपाल तंवर, मांण्डल विधायक उदयलाल भडाना, खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर, बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत, जयपुर जिला प्रमुख रमा चौपड़ा, बहरोड़ विधायक जसवंत यादव, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, उत्तर प्रदेश सरदना विधायक अतुल प्रधान, शाहपुरा विधायक मनीष यादव सहित कई विधायक व अन्य प्रमुख नेता शामिल होंगे।