in , ,

राजस्थान में BJP के 5 मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति निरस्त- 16 पर लगी रोक, जानें, क्या है मामला

Appointment of 5 divisional presidents of BJP canceled in Rajasthan - ban on 16, know what is the matter

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) में इस वक्त संगठनात्मक के चुनाव चल रहे हैं। बूथ अध्यक्ष के बाद मंडल अध्यक्षों का निर्वाचन किया जा रहा है। मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन के साथ ही उनके निर्वाचन से संबंधित विवाद के निस्तारण के लिए प्रदेश स्तर पर एक अपीलीय समिति बनाई गई है। अपील समिति को मिली शिकायतों के आधार पर सोमवार को समिति ने निर्वाचित हुए मंडल अध्यक्षों में से पांच BJP मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन को निरस्त कर दिया। वहीं, 16 BJP मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन पर अंतरिम रोक लगा दी है।

उम्र छिपाकर हुए निर्वाचित

प्रदेश अपील समिति के सह संयोजक योगेंद्र तंवर ने बताया कि BJP में मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन के लिए मापदंड तय किए गए हैं। इसके तहत मंडल अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की है। लेकिन जिन मंडल अध्यक्षों का निर्वाचन निरस्त किया गया हैं, उन सभी ने अपनी उम्र को छिपाते हुए, उससे संबंधित गलत दस्तावेज पेश किए। जांच के बाद समिति ने इन शिकायतों को सही पाया। उम्र छिपाने के आधार पर जिन मंडल अध्यक्षों का निर्वाचन निरस्त किया गया।

इनका निर्वाचन किया निरस्त

जिनमें अलवर दक्षिण के थानागाजी BJP मंडल अध्यक्ष गोविंद राम कुमावत, भरतपुर जिले के उज्जैन मंडल अध्यक्ष विजेंद्र सिकरौदा, जालौर जिले के भीनमाल नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण दवे, उदयपुर देहात के डबोक मंडल अध्यक्ष जीवन सिंह शामिल हैं। वहीं सिरोही जिले के निर्वाचन अधिकारी की अनुशंसा पर पोसलिया मंडल के अध्यक्ष प्रताप परमार का निर्वाचन निरस्त किया गया है।

16 मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन पर अंतरिम रोक

समिति प्रदेश संयोजक घनश्याम तिवाड़ी ने बताया कि जिन 16 मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन पर अंतरिम रोक लगाई गई हैं। उनमें जयपुर शहर से जलमहल और पौंड्रिक मंडल, जयपुर देहात से चौमूं नगर, भरतपुर से सेवर, रूदावल, सिरोही से डूंगरखेडा, अलवर दक्षिण से मालाखेड़ा, चूरू के रतनगढ़, अलवर के खोह, बीकानेर शहर के रानीबाजार, जूनागढ, पुराना शहर, जस्सुसर, नया शहर, बूंदी के इन्द्रगढ़ ग्रामीण और हनुमानगढ़ के संगरिया नगर मंडल अध्यक्ष शामिल हैं।

मिली थी कई तरह की शिकायतें

समिति को इन BJP मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन में कई तरह की शिकायतें मिली थी। कुछ मंडल अध्यक्षों ने अपनी उम्र अधिक बताते हुए अपना निर्वाचन करवा लिया। मंडल अध्यक्ष बनने के लिए यह मापदंड तय है कि ऐसा व्यक्ति ही मंडल अध्यक्ष बन सकता है, जो मंडल में किसी पद पर रहा हो।

यह भी पढ़े: बूंदी BJP के 22 मेसे 13 मंडल अध्यक्ष और प्रतिनिधियों की घोषणा, जिलध्यक्ष के लिए करना होगा इंतजार

इन लोगों को लेकर शिकायत है कि यह कभी मंडल में किसी पद पर नहीं रहे। इसके अलावा इनके निर्वाचन में भी अनियमितताओं की शिकायत समिति को मिली हुई थी। प्रथमदृष्टया शिकायत सही प्रतीत होने पर फिलहाल इनके निर्वाचन पर अंतरिम रोक लगाई गई है। जांच पूरी होने पर अंतिम फैसला किया जाएगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Son-in-law attacked the couple with knives, uncle and father-in-law died, aunt and mother-in-law were seriously injured.

दामाद ने दंपत्ति पर चाकुओं से किया ताबडतोड़ हमला, मामा ससुर की मौत, मामी सास गंभीर घायल

Rave party at 2 farm houses - prostitution, bail of 28 including 10 girls rejected

2 फार्म हाउस पर रेव पार्टी- वेश्यावृत्ति, 10 युवतियों सहित 28 की जमानत खारिज