in , , ,

उत्कर्ष कोचिंग संस्थान फाउंडर के घर मिला 4 किलो सोना और 12 लाख कैश, करोड़ों की टैक्स चोरी की आशंका

4 kg gold and 12 lakh cash found in Utkarsh Coaching Institute founder's house, fear of tax evasion worth crores

उत्कर्ष कोचिंग संस्थान (Utkarsh Coaching Institute) के जोधपुर, जयपुर और अन्य राज्यों में स्थित कोचिंग सेंटर्स पर आयकर विभाग की कार्रवाई (Income Tax Department action on coaching centers) तीसरे दिन भी जारी रही। इस कार्रवाई में आयकर विभाग को करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी के सुराग मिलने की संभावना है। जोधपुर में तीसरे दिन की कार्रवाई के दौरान विभाग को भारी मात्रा में नकदी, सोना और संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं।

4 किलो सोना और 12 लाख कैश मिला

आयकर विभाग की टीम ने उत्कर्ष कोचिंग के निदेशक निर्मल गहलोत के आवास की तलाशी के दौरान करीब 4 किलो सोने की ज्वेलरी और 12 लाख रुपये नकद बरामद (4 kg gold jewelery and Rs 12 lakh cash recovered) किए हैं। इसके अलावा, विभाग को कई ऐसे दस्तावेज हाथ लगे हैं जो बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की ओर इशारा कर रहे हैं।

NGO को फंडिंग के जरिए टैक्स चोरी की आशंका

सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान यह खुलासा हुआ है कि उत्कर्ष कोचिंग समूह की ओर से कई NGO को करोड़ों रुपये की फंडिंग (Funding worth crores of rupees to many NGOs) की गई है। माना जा रहा है कि इन NGO के माध्यम से टैक्स बचाने और काले धन को सफेद करने की कोशिश की गई। विभाग अब इस बात की गहन जांच कर रहा है कि यह फंडिंग कहां-कहां की गई और इसका असली मकसद क्या था।

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से जुटाए जा रहे साक्ष्य

आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जैसे कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल और क्लोनिंग डिवाइस जब्त किए हैं। अधिकारियों के अनुसार, टीम समूह के डेटा सर्वर तक पहुंच चुकी है और वहां से महत्वपूर्ण डेटा निकाला जा रहा है। हालांकि, बड़े पैमाने पर लेनदेन और टैक्स चोरी के सुराग निकालने में अभी समय लगेगा।

दस्तावेजों से बड़े सौदे का खुलासा

आयकर विभाग को जांच के दौरान ऐसे दस्तावेज भी मिले हैं, जिनसे पता चला है कि उत्कर्ष क्लासेस एंड एडुटेक प्राइवेट लिमिटेड (Utkarsh Classes & Edutech Private Limited) ने अन्य समूहों के साथ बड़े सौदे किए हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कितने प्रतिशत शेयर बेचे गए और इन सौदों में कितनी रकम ऑफ रिकॉर्ड दी गई। विभाग के एक्सपर्ट इन दस्तावेजों की गहनता से जांच कर रहे हैं।

कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी

उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने जोधपुर में 14 और जयपुर, प्रयागराज, इंदौर में एक-एक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इनमें से कुछ ठिकानों पर कार्रवाई शनिवार देर रात तक पूरी हो सकती है, जबकि कुछ ठिकानों पर छानबीन अभी कुछ दिन और चल सकती है।

कुछ ठिकानों पर कार्रवाई खत्म, कई पर जारी

शनिवार देर शाम तक कुछ स्थानों पर कार्रवाई समाप्त हो गई, जिसके बाद आयकर विभाग की टीमें वहां से रवाना हो गईं। हालांकि, समूह के डायरेक्टर के घर और मुख्यालय पर चल रही कार्रवाई कुछ दिन और जारी रह सकती है।

यह भी पढ़े: उत्कर्ष कोचिंग संस्थान पर देशव्यापी IT की छापेमारी, छात्रों और कर्मचारियों में हड़कंप

कई बड़े निवेशों की भी हुई जानकारी

सूत्रों के मुताबिक, तीसरे दिन की कार्रवाई में विभाग को समूह द्वारा किए गए कई बड़े निवेशों की जानकारी भी मिली है। माना जा रहा है कि इन निवेशों के माध्यम से टैक्स चोरी को अंजाम दिया गया। आयकर विभाग की टीमें अब इन निवेशों की वैधता और पारदर्शिता की जांच में जुट गई हैं।

यह भी पढ़ेकहीं आप नकली दवा तो नहीं खा रहे? चेक करें फेल हुई दवाओं की पूरी लिस्ट

रातभर जारी रही छानबीन

आयकर विभाग की टीमें शनिवार देर रात तक छापेमारी में जुटी रहीं। विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि किसी भी प्रकार की जानकारी छूट न जाए। अगले कुछ दिनों में विभाग इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट पेश कर सकता है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Are you taking fake medicines? Check the complete list of failed medicines

कहीं आप नकली दवा तो नहीं खा रहे? चेक करें फेल हुई दवाओं की पूरी लिस्ट

Thai girls were doing immoral work in the spa center of Jodhpur, major police action

थाईलैंड की लड़कियां जोधपुर के स्पा सेंटर में कर रही थीं अनैतिक काम, पुलिस की बड़ी कार्रवाई