बूंदी। विधायक हरिमोहन शर्मा ने आगामी सत्र 2025-26 के बजट में बूंदी विधानसभा क्षेत्र के लिए विशेष घोषणाओं की मांग करते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से आग्रह किया। साथ ही, उन्होंने बूंदी के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी प्राथमिकताओं को रेखांकित करते हुए मीडिया के समक्ष विजन डाक्यूमेंट- 2025 पेश किया। उन्होंने कहा कि कोटा संभाग के विधायकों के साथ बजट पर चर्चा के दौरान अगर बूंदी जिले के विधायकों को भी शामिल किया जाता, तो यह और बेहतर होता।
मिनी सचिवालय और नगर विकास न्यास की स्थापना
विधायक शर्मा ने कहा कि बूंदी में मिनी सचिवालय की स्थापना अत्यावश्यक है। इसके लिए वर्तमान रोडवेज बस स्टैंड को पुरानी कृषि उपज मंडी की जमीन पर स्थानांतरित करने की बात कही गई। रोडवेज और कलेक्टर कार्यालय की भूमि को मिलाकर एक केंद्रीकृत सचिवालय बनाया जाए। उन्होंने बूंदी नगर परिषद की सीमा विस्तार कर रामनगर, तालाबगांव, रामगंज बालाजी जैसे क्षेत्रों को नगर विकास न्यास में शामिल करने का सुझाव दिया।
शिक्षा और पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना
शर्मा ने डाबी में राजकीय बालिका महाविद्यालय की स्थापना की मांग की। उन्होंने रामगढ़ अभयारण्य को विकसित कर इसे टाइगर सफारी के रूप में विकसित करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि क्षेत्र के ऐतिहासिक स्थलों जैसे टाईगर हिल, मीरा जी की पहाड़ी और सूरज छतरी, मोरड़ी छतरी पर पॉईन्ट ऑफ व्यूह के हिसाब से पर्यटक स्थल विकसित किये जाएं।
आवास और औद्योगिक विकास
विधायक ने नवजीवन संघ कॉलोनी और रजत गृह कॉलोनी सहित श्योपुरिया की बावड़ी से खटकड़ चोराहे तक संपुर्ण आबादी और कृषि भुमि को वन विभाग की सीमा से बाहर निकालने की मांग की। उन्होंने बूंदी में औद्योगिक विकास के लिए निवेश को साकार रूप देने और रोजगार के अवसर सृजित करने की बात की।
पेयजल और सिंचाई सुविधाओं में सुधार
गरडदा बांध की पेयजल योजना को शीघ्र पूर्ण करने और खारे पानी की समस्या वाले गांवों में मीठे पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया। उन्होंने नहरों और जलस्रोतों के निर्माण में तेजी लाने की बात कही।
यातायात और हवाई अड्डे का नामकरण
शर्मा ने कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट में बूंदी का नाम शामिल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट में बूंदी का नाम जोड़ने से क्षेत्र की पहचान को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा मिलेगा।
झीलों और शुगर मिल का जीर्णाेद्धार
विधायक ने जैत सागर झील की सफाई के लिए स्थायी मशीनरी की मांग की। साथ ही, नवल सागर झील के सौंदर्यीकरण के लिए मंजूर राशि से तुरंत काम शुरू करने का आग्रह किया। उन्होंने केशवराय पाटन शुगर मिल को पुनः चालू कराने के लिए सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील की।
जनहित और विकास पर फोकस
विधायक हरिमोहन शर्मा ने बताया कि उनके विजन का उद्देश्य बूंदी को एक संगठित, विकसित और समृद्ध क्षेत्र के रूप में स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं और प्रस्तावों को शीघ्र लागू करने के लिए वे सरकार से लगातार संवाद करते रहेंगे।
यह भी पढ़े: 55 करोड़ का एडवांस पैमेंट घोटाला, 50 इंजीनियरों पर गिरेगी गाज, JJM के CE ने दिए कार्रवाई के आदेश
इस दौरान अरबन बैंक के चेयरमेन सत्येश शर्मा, बूंदी ब्लोक कांग्रेस अध्यक्ष रामकिरण मीणा, तालेड़ा ब्लोक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम शंकर राठौर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष शैलेश सोनी, प्रधान प्रतिनिधी सत्यनारायण मीणा, वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन आदी मौजूद थे