in

दौसा में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित ट्रक ने कार को कुचला, तीन लोगों की मौत

Tragic accident in Dausa, uncontrolled truck crushed the car, three people died

दौसा। जिले के मेहंदीपुर बालाजी में सोमवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा (Tragic road accident) हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत (Three people died) हो गई। यह हादसा नेशनल हाईवे-21 पर बालाजी मोड़ चौराहे के पास हुआ, जब एक अनियंत्रित ट्रक, जो नमकीन और कुरकुरे से भरा हुआ था, सड़क किनारे खड़ी एक कार पर पलट गया। यह घटना तब घटी जब ट्रक ने पहले एक पिकअप वाहन को टक्कर मारी, और फिर लहराते हुए सड़क के किनारे खड़ी कार पर गिर पड़ा।

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक ने पिकअप वाहन को टक्कर (Truck collides with pickup vehicle) मारने के बाद नियंत्रण खो दिया और तेजी से सड़क किनारे खड़ी कार पर पलट गया (overturned on a car parked on the roadside)। इस हादसे के परिणामस्वरूप कार में बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, स्थानीय लोगों ने कार में आगे बैठे दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक जयपुर से भरतपुर की ओर जा रहा था, लेकिन चालक के नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ। ट्रक के पलटने के कारण कार में बैठे तीन लोगों की दर्दनाक मौत (Tragic death of three people sitting in the car due to truck overturning) हो गई। स्थानीय दुकानदार राकेश ने बताया कि ट्रक पहले फलों से भरी एक पिकअप से टकराया, लेकिन पिकअप चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। इसके बाद ट्रक लहराते हुए सड़क किनारे खड़ी कार पर पलट गया।

घटना के तुरंत बाद, स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू किया और कार में बैठे दो लोगों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, कार के पीछे की सीट पर बैठे तीन लोग बुरी तरह से कार में फंस गए थे। इसके बाद, पुलिस और स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम और बचाव कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू किया।

पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीना और थाना प्रभारी गौरव प्रधान के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही, दो जेसीबी और एक क्रेन को बचाव कार्य के लिए बुलाया गया। लगभग 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद, ट्रक के नीचे फंसी कार को बाहर निकाला गया। कार की छत को जेसीबी की मदद से ऊपर उठाकर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया। इसके बाद तीनों घायलों को तुरंत सिकराय अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़े: भाजपा में मदन राठौड़ प्रदेश की टीम के बदलेंगे चेहरे, जनवरी में मिल जाएगा नया निर्वाचित अध्यक्ष

सिकराय अस्पताल में डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान धौलपुर के निवासी के रूप में की गई है, हालांकि, अभी तक उनके नामों की पुष्टि नहीं हो पाई है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Madan Rathod will change the faces of state team in BJP, new elected president will be found in January

भाजपा में मदन राठौड़ प्रदेश की टीम के बदलेंगे चेहरे, जनवरी में मिल जाएगा नया निर्वाचित अध्यक्ष

Vasundhara Raje and CM Bhajanlal Sharma's visit to Delhi in Rajasthan, what is its meaning?

Rajasthan Politics: राजस्थान में वसुंधरा राजे और CM भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा, क्या हें इसके मायने?