जयपुर। राजस्थान भाजपा में संगठनात्मक बदलाव का दौर शुरू हो चुका है, और जनवरी 2024 में पार्टी को नया निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष मिलने की संभावना है। वर्तमान में मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्यरत मदन राठौड़ को निर्वाचित अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा (Discussion of making Madan Rathod elected president) तेज है। सूत्रों के अनुसार, उनकी अध्यक्षता को लेकर लगभग सहमति बन चुकी है। निर्वाचित अध्यक्ष बनने के बाद मदन राठौड़ पार्टी संगठन में व्यापक बदलाव की तैयारी (Madan Rathod preparing for comprehensive changes in party organization) कर रहे हैं। उन्होंने इस दिशा में गहन मंथन कर एक अस्थायी सूची भी तैयार कर ली है, जिसमें नए और ऊर्जावान चेहरों को प्राथमिकता दी जाएगी।
भाजपा के संगठनात्मक चुनाव (BJP’s organizational elections) जनवरी के मध्य तक संपन्न हो जाएंगे, और 10 से 15 जनवरी के बीच राठौड़ की निर्वाचन प्रक्रिया पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद फरवरी के महीने में वे अपनी नई प्रदेश टीम का गठन करेंगे। नई टीम में पुराने चेहरों के स्थान पर युवा और नई सोच के साथ काम करने वाले नेताओं को मौका देने की योजना है। वर्तमान प्रदेश टीम में कई विधायक और सांसद शामिल हैं, लेकिन पार्टी की एक पद, एक व्यक्ति की नीति के तहत अब किसी जनप्रतिनिधि को प्रदेश टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। यह बदलाव पार्टी के भीतर अनुशासन और जिम्मेदारी के संतुलन को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।
मदन राठौड़ की योजना केवल प्रदेश टीम तक सीमित नहीं है। वे अग्रिम मोर्चा संगठनों में भी बदलाव (Changes in advance front organizations also) करेंगे। महिला, युवा, किसान, ओबीसी, एससी और एसटी मोर्चा जैसे संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों को बदला जाएगा, ताकि संगठन को नई ऊर्जा और विविधता मिल सके। पार्टी का मानना है कि इन बदलावों से जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा और संगठनात्मक ढांचा मजबूत होगा।
यह भी पढ़े: No Detention Policy: 5वीं और 8वीं कक्षा में अब फेल होंगे छात्र, नई शिक्षा नीति लागू
इन बदलावों के पीछे भाजपा का मकसद आगामी चुनावी रणनीतियों को धार देना और पार्टी को जमीनी स्तर पर और मजबूत करना है। मदन राठौड़, जो कि एक अनुभवी और संगठनात्मक क्षमता वाले नेता माने जाते हैं, उनके नेतृत्व में यह उम्मीद की जा रही है कि पार्टी प्रदेश स्तर पर एक नई दिशा में आगे बढ़ेगी। उनकी टीम में शामिल होने वाले नए चेहरे पार्टी की विचारधारा को मजबूती से आगे बढ़ाने और चुनावी रणनीतियों को लागू करने में अहम भूमिका निभाएंगे।