in , ,

Gold Rates: सोने की कीमतों में 2 दिन में बड़ी गिरावट, चांदी 4000 रुपये गिरी

Gold Rates: Big fall in gold prices in 2 days, silver fell by Rs 4000

अमेरिका में हुई एक घोषणा के बाद से ही सोने के भाव में गिरावट (Gold Rates) देखी जा रही है। पिछले दो दिनों में ही सोने की दरें काफी गिर चुकी हैं। बड़ी बात तो यह है कि शेयर बाजार में गिरावट के बाद भी गोल्ड और सिल्वर के दाम (Gold-Silver Rates) में लगातार कमी हो रही है। MCX से लेकर बुलियन मार्केट में सोना-चांदी के भाव में गिरावट आई है। शुक्रवार को भी सोना काफी सस्ता हुआ। आइए जानते हैं सोना और चांदी कितना सस्ता हो चुका है।

आज भी सस्ता हुआ सोना

इंडियन बुलियन मार्केट (Indian bullion market) को देखें तो आज 24 कैरेट गोल्ड के दाम (Gold Price) 75380 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि कल शाम को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 76013 रुपये था। यानी कल शाम से अभी तक सोने के दाम में 640 रुपये की गिरावट आई है। वहीं कल शाम को शुद्ध चांदी का रेट 87035 रुपये प्रति किलो था, जो अब घटकर 85133 रुपये प्रति किलो हो चुका है। यानी कि आज चांदी के दाम में प्रति किलो 2000 रुपये की कमी हुई है।

2 दिन में घट गए सोने-चांदी के दाम

MCX पर देखें तो 5 फरवरी वायदा के लिए गोल्ड के दाम करीब 1000 रुपये घट चुके हैं। वहीं चांदी के दाम में दो दिनों के दौरान 5 मार्च वायदा के लिए 3700 रुपये प्रति किलो की कटौती हुई है। जबकि बुलियन मार्केट में सोने के दाम 2 दिनों के दौरान करीब 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के दाम करीब 4000 रुपये प्रति किलो घट गए हैं।

क्यों घट रहे सोने और चांदी के दाम?

बुधवार को अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने रेट में एक चौथाई कटौती का ऐलान किया था (The US central bank had announced a quarter rate cut), जिसके बाद शेयर बाजार से लेकर कमोडिटी मार्केट में गिरावट हावी हो गई। साथ ही केंद्रीय बैंक ने यह भी कहा कि अभी महंगाई को कंट्रोल करने के लिए दो बार और रेट कटौती हो सकती है। जिस कारण ग्लोबल टेंशन बढ़ चुका है और डॉलर मजबूत होता जा रहा है। इस कारण सोना और चांदी जैसे मेटल के दाम भी गिर रहे हैं।

यह भी पढ़े: 2025 में कच्चे तेल की होगी जरूरत से ज्यादा आपूर्ति

आज सुबह क्या थे 22-24 कैरेट गोल्ड के रेट?

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 75244 रुपये प्रति 10 ग्राम थे। वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 69201 रुपये प्रति 10 ग्राम थे। 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 56660 रुपये प्रति 10 ग्राम थे। वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 44195 रुपये प्रति 10 ग्राम थे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Major accident due to chemical tanker explosion in Jaipur, 5 killed, 35 injured, Ajmer highway closed

जयपुर में केमिकल टैंकर फटने से भीषण हादसा,5 की मौत, 35 लोग घायल,अजमेर हाईवे बंद

So far 12 people have died in the CNG tanker accident, DNA test will be done to identify the dead bodies.

CNG टैंकर हादसे में अब तक 12 लोगों ने तोड़ा दम, शवों की शिनाख्त के लिए होगा DNA टेस्ट