जयपुर। उत्तर भारत के पहाड़ों पर भारी बर्फबारी का सिलसिला जारी है, जिसका असर मैदानी इलाकों के साथ राजस्थान के मौसम पर भी साफ दिखाई दे रहा है। गुरुवार को राजस्थान के मशहूर हिल स्टेशन माउंट आबू में तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। ठंड के प्रचंड प्रभाव के कारण यहां गाड़ियों और चिकने पत्थरों पर बर्फ की परत जम गई (A layer of ice formed on vehicles and smooth stones)। ऐसा नजारा माउंट आबू (Mount Abu) में लंबे समय बाद देखने को मिला, जिससे पर्यटकों के बीच उत्साह का माहौल बन गया।
माउंट आबू में ठंड का नजारा
माउंट आबू, जो राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन है, गुरुवार को बर्फ से ढका हुआ नजर आया। यहां गाड़ियों की छतों, शीशों और बाहर पड़े फर्नीचर पर बर्फ की हल्की परत जम गई (A Light layer of snow has formed)। बाइक की सीट पर जमी बर्फ ने भी पर्यटकों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। लेकिन इस ठंड का मजा लेने आए सैलानी बेहद खुश (Tourists who came to enjoy the cold are very happy) नजर आए। उन्होंने इन खूबसूरत पलों को अपने कैमरों में कैद किया और ठंड का आनंद उठाया।
राजस्थान के अन्य हिस्सों में भी गिरा तापमान
राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में सर्द हवाओं का प्रभाव देखा जा रहा है। माउंट आबू में जहां न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं जयपुर, अजमेर, कोटा और बीकानेर जैसे शहरों में भी तापमान गिरावट पर है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, जयपुर का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री, अजमेर का 23.4 डिग्री और कोटा का 23.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने राजस्थान के 11 जिलों में सर्द हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी (Yellow alert issued in 11 districts of Rajasthan regarding cold winds) किया है। इनमें कोटा, सिरोही, बीकानेर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्री गंगानगर और जैसलमेर जैसे जिले शामिल हैं। विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जिससे शीतलहर और तेज हो सकती है।
ठंड का बढ़ता कहर
पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में सर्दी का प्रकोप (winter outbreak in rajasthan) लगातार बढ़ रहा है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और राज्य में बादलों की गैरमौजूदगी के चलते रात के तापमान में गिरावट दर्ज (Recorded drop in temperature) की जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी चार-पांच दिनों में राजस्थान के कई हिस्सों में शीतलहर और तेज होगी। माउंट आबू, सिरोही, हनुमानगढ़ और शेखावाटी इलाकों के साथ रेगिस्तानी जिलों में भी ठंड का प्रकोप जारी रहेगा।
आने वाले दिनों का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस बार राजस्थान में सर्दी नए रिकॉर्ड बना सकती है। उत्तरी हवाओं के प्रभाव से अगले कुछ दिनों में ठंड का स्तर और भी बढ़ सकता है। ऐसे में राजस्थान के लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने और गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़े: राजस्थान में सर्द हवाओं का असर, ठिठुरन बढ़ी, तापमान में गिरावट,13 जिलों में अलर्ट जारी
राजस्थान के इस ठंडे मौसम ने जहां स्थानीय लोगों को मुश्किल में डाला है, वहीं पर्यटकों के लिए यह एक अलग ही रोमांच लेकर आया है। माउंट आबू का यह ठंडा सफर और बर्फीला नजारा लंबे समय तक लोगों के जेहन में ताजा रहेगा।