जयपुर। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के बीच जयपुर से एक दुखद घटना सामने आई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले की दो गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त (Two vehicles of Chief Minister Bhajanlal Sharma’s convoy met with an accident) हो गईं। इस हादसे में पांच पुलिसकर्मियों सहित कुल नौ लोग घायल हो गए। हादसा जयपुर के जगतपुरा क्षेत्र में अक्षय पात्र के पास हुआ। मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए घायलों को अपनी गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया (Showing sensitivity, the Chief Minister took the injured to the hospital in his car) और उनकी देखभाल की।
बुधवार को मुख्यमंत्री के काफिले (Chief Minister’s convoy) के गुजरने के दौरान रॉन्ग साइड से आ रही एक अर्टिगा गाड़ी (An Ertiga vehicle coming from the wrong side) ने काफिले में घुसकर सुरक्षाकर्मियों की गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस टक्कर से एक बोलेरो डिवाइडर से टकराई और दूसरी पुलिस की गाड़ी बैरिकेडिंग से भिड़ गई। हादसे में घायल होने वाले पुलिसकर्मियों में बलवान सिंह, देवेंद्र सिंह, एसीपी अमीर हसन, राजेंद्र और सुरेंद्र शामिल हैं। इन घायलों में से दो की स्थिति गंभीर (The condition of two of the injured is critical) है, जिन्हें वेंटिलेटर और आईसीयू में भर्ती किया गया है।
हादसे में शामिल एक अन्य गाड़ी के चालक और सहयात्री भी चोटिल हुए हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल (Mahatma Gandhi Hospital) भिजवाया। गंभीर रूप से घायल तीन पुलिसकर्मियों को जीवन रेखा अस्पताल रेफर (Jeevan Rekha Hospital Refer) कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

CM ने तत्काल घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया
हादसे के तुरंत बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी गाड़ी रुकवाई और घटनास्थल पर घायलों की मदद के लिए उतरे। उन्होंने मौके पर एंबुलेंस के इंतजार में समय बर्बाद करने के बजाय घायलों को अपनी गाड़ी में बिठाया और अस्पताल तक पहुंचाया। मुख्यमंत्री ने अस्पताल में पहुंचकर स्ट्रेचर और प्राथमिक उपचार का प्रबंध किया।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने पीटीआई को बताया कि यह हादसा एनआरआई सर्कल के पास हुआ, जब काफिले की एक गाड़ी दूसरी गाड़ी से टकराने से बचने के प्रयास में डिवाइडर से जा टकराई। मुख्यमंत्री ने घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाया और हालात का जायजा लिया।
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने पहले ही निर्देश दिए थे कि काफिले की मूवमेंट के दौरान आम जनता का ट्रैफिक नहीं रोका जाए। इसी दौरान रॉन्ग साइड से आ रही गाड़ी के कारण यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटाकर ट्रैफिक सुचारू रूप से चालू कराया। टक्कर मारने वाली गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और चालक से पूछताछ की जा रही है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस संवेदनशील रवैये की जनता और अधिकारियों ने जमकर सराहना की। उनकी तत्परता और इंसानियत ने उनकी छवि को और मजबूत किया। हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने अपने अगले कार्यक्रम को रद्द कर दिया और पूरी तरह से घायलों की देखभाल में जुट गए।
यह भी पढ़े: Rajasthan DA Hike: कर्मचारियों को CM भजनलाल का बड़ा तोहफा, DA बढ़ाने के आदेश जारी
हादसे की जांच के आदेश
पुलिस कमिश्नर ने मौके पर पहुंचकर जांच का आदेश दिया है। हादसे की वजह बनी गाड़ी और उसके चालक की पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है। इसके साथ ही काफिले की सुरक्षा को लेकर नए निर्देश जारी किए जाने की संभावना है।