बारां। राजस्थान के बारां जिले में एक युवक का युवती को भगाना जानलेवा साबित हुआ। युवती के परिजनों ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या (Murder of a young man by stabbing him with a knife) कर दी। इसके बाद वे घायल युवक को अस्पताल ले गए और वहां उसे भर्ती करवा कर फरार हो गए। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की जांच शुरू
घटना की सूचना पर बारां कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राजकुमार चौधरी, एएसपी राजेश चौधरी, और बारां डीएसपी ओमेंद्र सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया और टीम को जांच के निर्देश दिए।
क्या है मामला?
एएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि घटना बारां के नाकोड़ा पार्क के पास हुई, जहां कोटा निवासी नितिन सिंह पर चाकू से हमला किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि नितिन कोटा से एक युवती को भगाकर बारां लाया था। युवती के परिजन उसका पीछा करते हुए बारां पहुंचे। नाकोड़ा पार्क के पास दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद युवती के परिजनों ने नितिन पर चाकू से हमला कर दिया। घायल नितिन को युवती के परिजन खुद अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसे भर्ती करवाने के बाद वहां से फरार हो गए।
संदिग्ध आरोपी हिरासत में
एएसपी चौधरी ने बताया कि मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। ये सभी कोटा निवासी हैं और मृतक के साथ युवती के परिजनों से जुड़े हैं। मृतक का शव बारां अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचना देकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े: साईबर थाना पुलिस की बडी कार्यवाही, अंतरराज्यीय ठग गैंग का सदस्य गिरफ्तार
पुलिस का बयान और आगे की कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। युवती और उसके परिजनों से जुड़े संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।