in ,

वसुंधरा बोली- लोग पीठ में छुरा घोंपने में माहिर होते हैं, सिर कटा लो, लेकिन दुश्मन के सामने मत झुकाओ

Vasundhara said- People are expert in stabbing in the back, cut off the head, but do not bow before the enemy.

जयपुर। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन हमें बताता है कि सांप से कितना ही प्रेम कर लो, वह अपने स्वभाव के अनुरूप कभी न कभी तो आप पर जहर उगलेगा ही। सिर कटा लो, लेकिन दुश्मन के सामने कभी सिर मत झुकाओ। जब तक लक्ष्य प्राप्ति न हो जाए, तब तक जागते रहो।

वसुंधरा राजे झालरापाटन में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में बोल रही थीं। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी पोस्ट किया।

राजे ने कहा कि बादल कुछ देर तो सूरज को अदृश्य कर सकते हैं। सूर्य की दमक को रोकने का सामर्थ्य उनमें नहीं। महाराणा प्रताप के जीवन से यह सीखना चाहिए है कि पीठ पीछे वार नहीं करें, लोग पीठ में छुरा घोंपने में माहिर होते हैं।

राजा को भी जंगल में कांटों पर सोना पड़ता है

राजे ने कहा कि महाराणा प्रताप कभी ऐसा नहीं करते थे। निहत्थे पर वार करने की बजाय अपने साथ दो तलवारें रखते थे। एक अपने लिए और एक निहत्थे के लिए। महाराणा प्रताप के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और समझना चाहिए कि समय का चक्र पहिए सा घूमता है। महलों में मखमल पर सोने वाले राजा को भी जंगल में कांटों पर सोना पड़ता है। महाराणा का जीवन दर्शन हमें यही सिखाता है।

यह भी पढ़े: राजस्थान में जनगणना 2011 के तहत होगा नगरीय निकायों का परिसीमन, अब रह जाएगें आपके शहर के वार्ड

7 में से 5 सीटें जीतना साधारण बात नहीं

उन्होंने कहा- महाराणा का सिद्धांत था अत्यंत विकट परिस्थिति में भी जो हार नहीं मानते हैं, जीत उन्हीं की होती है। जो सुख में अति प्रसन्न और संकट में डर कर झुक जाते हैं, उन्हें न तो सफलता मिलती और न ही इतिहास उन्हें याद रखता। इसके साथ वसुंधरा राजे ने कहा कि उपचुनाव में 7 में से 5 सीटें जीतना कोई साधारण बात नहीं है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Young man murdered for chasing away girl, family members left him in hospital after stabbing him with a knife

युवती को भगाने पर युवक की हत्या, चाकू से ताबड़तोड़ वार के बाद अस्पताल में छोड़ भागे परिजन

Maharashtra Assembly Elections: कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री? जाने कौन है रेस में आगे

Maharashtra Assembly Elections: कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री? जाने कौन है रेस में आगे