in

थप्पड़ कांड के आरोपी नरेश मीणा से जेल में मिले किरोड़ी, समरावता पहुंचे मंत्रियों से ग्रामीण बोले- न्याय दिला दो वरना, हम मरेंगे

Kirori met slap scandal accused Naresh Meena in jail, villagers told ministers who reached Samravata - give justice, otherwise we will die.

टोंक, (चेतन वर्मा)। जिलें के समरावता गांव में हुई हिंसा को लेकर लगातार सियासी हलचल मची हुई है। इस बीच कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा बुधवार को टोंक केे जिला कारागार में बंद नरेश मीणा और उनके अन्य साथियों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नरेश मीणा से भी मुलाकात की। इधर, किरोड़ी लाल मीणा और नरेश मीणा की मुलाकात से सियासत का टेंपरेचर हाई हो गया है। इसको लेकर राजनीतिक जानकार तरह-तरह के मायने निकाल रहे हैं कि आखिर क्या वजह रही कि मंत्री किरोड़ी को नरेश मीणा से मिलना जाना पड़ा। लोगों के बीच यह चर्चा भी हो रही है कि किरोड़ी लाल किसको इंसाफ दिलाने की बात कर रहे है, समरावता गांव के ग्रामीणों को या फिर नरेश मीणा को?

वहीं, नरेश मीणा से मुलाकात के बाद किरोड़ी ने फिर से टोंक पुलिस को घेरने वाला बयान दिया है, इसमें उन्होंने कहा कि यदि पुलिस ने हिरासत में बंद लोगों के साथ मारपीट की है, वह सीएम से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे। चर्चा है कि किरोड़ी एक तरफ सरकार का प्रतिनिधित्व भी कर रहें, तो बड़ी सफाई से दूसरी ओर समाज के भी पक्ष में दिखाई दे रहे है।

किरोड़ी ने परिजनों की जेल में मुलाकात करवाई

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा बुधवार को अपने प्रोटोकॉल के तहत टोंक कारागार पहुंचे। यहां उन्होंने जेल में बंद लोगों के परिजनों से भी मुलाकात की। इस दौरान नरेश मीणा और किरोड़ी की मुलाकात को लेकर सियासी पारे में जमकर हलचल मची हुई है। किरोड़ी ने जेल के बाहर परिजनों से मुलाकात कर उनसे पूछा कि आपकी मुलाकात हुई या नहीं? इस पर परिजनों ने बताया कि उनके आधार कार्ड की फोटो कॉपी ले ली गई है, लेकिन दो-तीन दिन हो गए, अभी तक मुलाकात नहीं हो पाई है। इसके बाद खुद किरोड़ी इन परिजनों को साथ में लेकर जेल के भीतर ले गए।

लोगों के साथ हिरासत में मारपीट हुई, तो सीएम से शिकायत करेंगे

जिला कारागार में नरेश मीणा से मुलाकात करने के बाद किरोड़ी मीणा मीडिया से रूबरू हुए। इसमें किरोड़ी ने एक बार फिर टोंक पुलिस के खिलाफ अपने तेवर दिखाए है। उन्होंने फिर से निशाना साधते हुए कहा कि अगर पुलिस ने इन लोगों के साथ हिरासत में मारपीट की है, तो इसको लेकर सीएम से मिलेंगे और इस पर बातचीत करेंगे। इधर, किरोड़ी ने सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस को बल का प्रयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि इस देश में कानून हाथ लेने का किसी को अधिकार नहीं है।

नरेश मीणा से मुलाकात के बाद किरोड़ी ने कहीं यह बात

इस दौरान मीडिया कर्मियों ने किरोड़ी लाल मीणा से पूछा कि क्या आपकी नरेश मीणा से मुलाकात हुई? तो उन्होंने कहा कि मेरी नरेश से बात हुई है, लेकिन मैं इससे पहले समरावता का गांव में जा चुका हूं, मुझे सारे मामले का पता है। इसलिए मैंने उनसे ज्यादा कुछ पूछना उचित नहीं समझा। उन्होंने कहा कि मेरे साथ जेल में पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे। ऐसे में कोई गोपनीय बात करू, ऐसा संभव नहीं था। किरोड़ी ने कहा कि इस मामले में जो निर्दाेष लोग जेल में है। उनकी जमानत के लिए हम कोर्ट जाएंगे और उन्हें रिहा करवाने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़े: नरेश मीणा गिरफ्तार- फिर आगजनी-चक्काजाम, पुलिस के वाहन रोकें, जमकर पथराव, सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे

पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा किसके समर्थन में जुटे किरोड़ी?

उल्लेखनीय है कि समरावता में जिला कलेक्टर के आदेश पर पुलिस मौके पर नरेश मीणा को गिरफ्तार करने पहुंची थी। यह भी कहा जा रहा है कि पूरे मामले में सीएम भजनलाल से टोंक जिला कलेक्टर की फोन के जरिए बात हुई। सीएम को पूरे मामले की जानकारी थी। देर रात पूरे सरकारी अमले की एक सहमति होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पूरा घटनाक्रम हिंसा में तब्दील हो गया। बीते दिन ‘ताली दोनों हाथों से बजती है, कुछ पुलिस की गलती भी रही होगी के जरिए किरोड़ी मीणा ने यह साफ कर दिया है, पूरे मामले में वह प्रशासनिक फेलियर को भी वजह मान रहे हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

IPL Mega Auction 2025 - इन 5 खिलाड़ियों को खरीद पहली बार चैंपियन बनेगा LSG

IPL Mega Auction 2025 – इन 5 खिलाड़ियों को खरीद पहली बार चैंपियन बनेगा LSG

IPL Mega Auction 2025 - इन 5 खिलाड़ियों को खरीद पिछले साल का हिसाब पूरा करेगी SRH

IPL Mega Auction 2025 – इन 5 खिलाड़ियों को खरीद पिछले साल का हिसाब पूरा करेगी SRH