in

देवर- भाभी रात को पहुंचे होटल, फिर कर दिया ऐसा कांड कि होटलकर्मियों के फूल गए हाथ पांव

Brother-in-law and sister-in-law reached the hotel at night, then created such a scandal that the hotel staff were shocked.

कोटा। कोचिंग सिटी कोटा में एक युवक-युवती ने होटल में जहर खाकर सुसाईड करने का प्रयास (Boy and girl attempted suicide by consuming poison in hotel) किया है। यह प्रेमी जोड़ा रिश्ते में देवर भाभी (loving couple brother-in-law and sister-in-law in relationship) बताए जा रहे हैं। दोनों को गंभीर हालत में एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस प्रेमी जोड़े की बारां जिले के पाली थाने में गुमशुदगी भी दर्ज है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। दोनों से पूछताछ पूरी होने के बाद वास्तविक सच सामने आ पाएगा।

जानकारी के अनुसार इस प्रेमी युगल की पहचान विष्णु और सुनीता के रूप में हुई है। ये दोनों बारां के फैजपुर गांव के रहने वाले हैं। विष्णु और सुनीता शनिवार रात को कोटा के नयापुरा थाना इलाके में स्थित एक होटल में आकर रुके थे। वहां दोनों ने आधी रात को जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास (Attempt to commit suicide by consuming poison) किया। होटल कर्मचारियों को जैसे ही इसकी भनक लगी तो उनके हाथ पांव फूल गए। उन्होंने तुरंत स्थानीय थाना पुलिस को सूचित कर दिया।

सूचना पर नयापुरा थानाधिकारी लक्ष्मी चंद मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और दोनों को अचेत हालत में एमबीएस अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। उसके बाद पुलिस ने उनके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू की। इस पर दोनों की शिनाख्त होने के साथ ही रिश्ते में देवर भाभी (Brother-in-law and sister-in-law in relationship) होने का का पता चला।

यह भी पढ़ेरूफटॉप क्रिकेट कॉर्नर टर्फ की हुई शानदार ओपनिंग, क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह

बारां जिले में दोनों की गुमशुदगी दर्ज

ये दोनों बारां जिले से भागकर कोटा आए थे, जांच में सामने आया कि इन दोनों की बारां जिले के पाली थाने में गुमशुदगी भी दर्ज (Both of them were also registered missing in Pali police station of Baran district) है। पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना के बारे में सूचना दे दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। दोनों की हालत सामान्य होने के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी। फिलहाल डॉक्टर्स की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

IPL Mega Auction 2025 - Kolkata Knight Riders will become winners by buying these 5 players

IPL Mega Auction 2025 – इन 5 खिलाड़ियों को खरीद फिर विजेता बनेगी Kolkata Knight Riders

Great opening of rooftop cricket corner turf, excitement among cricket lovers

रूफटॉप क्रिकेट कॉर्नर टर्फ की हुई शानदार ओपनिंग, क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह