-नगरवासियों, सामाजिक संगठनों, प्रशासन ने की श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाए
बूंदी। Kartik Purnima- कार्तिक पूर्णिमा पर केशोराय पाटन में महास्नान (Mahasnan in Keshorai Patan) हुआ। अलसुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु महास्नान करने आना शुरू हो गए। दो लाख श्रद्धालुओं ने चर्मण्यवती नदी में स्नान कर भगवान श्री केशव देव के दर्शन किए। इसके साथ ही 15 दिवसीय मेले का आगाज हुआ।
हाड़ौती का पुष्कर (Hadoti’s Pushkar) कहे जाने वाले केशवरायपाटन में कार्तिक पूर्णिमा पर आस्था का महा संगम हुआ। हाड़ौती सहित राज्य के बाहर से भी श्रद्धालुओं ने पहुंच कर धर्म लाभ लिया। बेकुण्टी चौदस की अंतिम रात्रि को 2.30 बजे शंख नाद के साथ ही स्नान प्रारम्भ हुआ। पूरे पर्दे में प्रातः चार बजे केशवदेव की मंगला आरती हुई, 5 बजे श्रंगार आरती की गई और इसके बाद दर्शन शुरू हुए जो दिन भर चालू रहे। मन्दिर परिसर को विद्युत सज्जा, फूलों और गुब्बारो से सजाया (Decorated with electric decorations, flowers and balloons) गया। श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने के कारण मन्दिर के तीनों द्वार मुख्य द्वार, शिव द्वार, चर्मण्यवती द्वार खोले गए। दर्शनार्थियों का प्रवेश मुख्य द्वार ओर निकास शिव द्वार, चर्मण्यवती द्वार से करवाया गया।

निगरानी करते रहे चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान
मन्दिर परिसर में पुलिस प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी रखे हुए थे। मेला ग्राउंड में भी जगह जगह पुलिस के जवान तैनात थे, केशव रंगमंच पर नगपालिका कर्मचारियों द्वारा लगातार एलाउंस कर सूचना और सावधानी रखने की बात कही जा रही थी। मेले में झूला मार्केट में विशेष कर इस वर्ष आई 100 फिट की ड्रेगन नाव (100 feet dragon boat) को लोगो ने खूब पसंद किया। सुरक्षा की दृष्टि से नगर पालिका की फायर बिग्रेड ओर चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था के साथ नदी में SDRF व सिविल डिफेंस की टीम भी मोटर बोट से घाटो पर नजर रख रही थी। वहीं, पुलिस अधिकारी एडिशनल एसपी उमा शर्मा, उपाधीक्षक आशीष भार्गव, थानाधिकारी देवेश भारद्वाज लगातार मोनिटरिंग कर रहे थे। महास्नान को लेकर शहर में वाहनों का प्रवेश बंद रहा। पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए पूरी व्यवस्था की गई थी।

विशाल भण्डारे
नगपालिका भवन के सामने केशव मित्र मंडली द्वारा समाज के सहयोग से विशाल भण्डारे (Huge stores) में पूड़ी सब्जी का वितरण व्यवस्थित रूप से किया। मंडली के सदस्य लगातार स्वच्छता का ध्यान रखते हुए श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध पुडी सब्जी वितरण कर रहे थे भंडारा अल सुबह शुरू हुआ जो रात तक चलता रहा। सदस्यों नै दर्शनार्थियों को मनुहार कर प्रसाद के रूप में पूड़ी सब्जी का वितरण किया। वही नगर वासियो ओर सामाजिक संगठनों ने प्रत्येक रास्तो पर चाय, पानी,अल्पाहार, फलाहार आदि व्यंजनों से स्वागत किया।
केशवमन्दिर मार्ग पर बने मकानों पर विद्युत सज्जा की गई, जगह जगह स्वागत द्वार, भगवा पताकाएँ लगाई गई। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए कस्बे में बाहर से आने वाले वाहनों को बून्दी रोड से बीच मे ही रोकने की व्यवस्था की गई नदी पर दर्शनार्थियों ने नाव की सवारी का भी आनंद लिया।

रंगपुर किनारे पर भी श्रद्धलुओं ने किया स्नान
चर्मण्यवती के ठीक सामने वाले पाट पर रंगपुर नदी के घांट पर भी श्रद्धलुओं ने स्नान किया (Devotees take bath)। मिली जानकारी के अनुसार 50 हजार श्रद्धलुओं ने रंगपुर तथा करीब 2 लाख लोगों ने केशवरायपाटन के घाटो पर स्नान किया। वही कई श्रद्धालू नाव के माध्यम से केशव घांट पर भी पहुंचे।
यह भी पढ़े: बूंदी विधायक के 85 वें जन्मदिन पर 85 यूनिट रक्तदान, दिन भर चला शर्मा का स्वागत सत्कार
चोरो ने किये हाथ साफ
केशवरायपाटन कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर हर जगह पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था थी। लेकिन इसके बावजूद अत्यधिक भीड़ होने के कारण चोरों ने महिलाओं के मंगलसूत्र व श्रद्धालुओं की जेबो पर हाथ साफ कर लिया।