टोंक, (चेतन वर्मा) । कांग्रेस प्रत्याशी कस्तुर मीणा के समर्थन में टोंक पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट (Congress National General Secretary Sachin Pilot) ने अपनों को मर्यादित भाषा की नसीहत दे डाली। दरअसल, उनकी मौजूदगी में सांसद हरीश चंद्र मीना ने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को अपराधी कह दिया। छबड़ा से पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने यहां तक कह दिया – चाहे मेरा टिकट काट देना लेकिन पार्टी के खिलाफ काम करने वालों को मत लेना। सचिन पायलट रविवार को देवली उनियारा (Devli Uniara) से कांग्रेस प्रत्याशी के सी मीणा के समर्थन में सभा करने पहुंचे। उन्होंने उनियारा बस स्टैंड के पास जैन नसियां में सभा को संबोधित किया।
सांसद, पूर्व विधायक ने रखी बात
मंच पर उनकी मौजूदगी के दौरान ही सांसद हरीश मीना ने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को अपराधी कहा। नरेश मीणा का नाम लिए बिना वे बोले – पहले करण सिंह को हरा दिया, अब कांग्रेस को हराने यहां आ गया। एक हजार गाडियां लेकर घूम रहा है। ये कहां से आ रही है। वह अपराधी है।
छबड़ा से पूर्व विधायक करण सिंह ने कहा – पायलट साहब, आपका नाम लेकर पिछले विधानसभा चुनाव में मुझे हरा दिया गया। अब यहां भी लोगों ने को वोट दे दिए तो केसी मीणा हार जाएंगे। ऐसे लोगों को पार्टी से दूर रखें। चाहे तो आप मेरा टिकट काट देना, लेकिन जो पार्टी के खिलाफ काम करते हैं, उन्हें पार्टी में मत रखना।

पायलट बोले- भाषा संयमित और मर्यादित रखें
पायलट ने कहा – बीजेपी ही नहीं, राजनीति में रहने वाले लोग संयमित और मर्यादित भाषा बोले (speak restrained and dignified language)। आपकी भाषा लोग सुनते हैं। राजनीति में रहने वाले लोग अमर्यादित भाषा नहीं बोलें। कांग्रेस जीतेगी, लेकिन यहां थोड़ा चुनाव मैनेजमेंट कमजोर है। इसे सही करें। अभी दो-तीन दिन बाकी हैं।

11 महीने में भाजपा सरकार से जनता का मोह भंग
पायलट ने कहा – 11 महीने में ही भाजपा सरकार से जनता का मोह भंग हो गया। भाजपा ने विकास का कोई काम नहीं कराया। इन 11 महीनों में कर्मचारी, उद्योगपति, किसान, पेंशनधारी सब ऊब हो गये। किसान खाद के लिए परेशानी हो रहा है। खाद महंगे दामों में मिल रहा है। विधवा-दिव्यांगों को पेंशन नहीं आ रही है। भाजपा के मंत्री – सांसद उपचुनाव में दर-दर भटक रहे हैं। सरकार ने विकास करवाया होता तो ऐसी नौबत नहीं आती। इस विधानसभा क्षेत्र में कई मंत्री और कई विधायकों ने डेरा डाल रखा है।

यह चुनाव विकास का है, यह चुनाव जाति या धर्म का नहीं है। यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस का है। कांग्रेस ने प्रदेश को विकास कार्य में बहुत योगदान दिया। चुनाव में लोग जातिवाद, धर्मवाद के नाम पर बहक जाते हैं। इससे वे अपना ही नुकसान कर रहे हैं।
इस अवसर पर विधानसभा चुनाव प्रभारी एवं बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, राष्ट्रीय सचिव दानिश अबरार, आमेर विधायक प्रशांत शर्मा, किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी, राकेश पारीक, जोधपुर से आए कर्ण सिंह, पूर्व मंत्री अशोक बैरवा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राखी गौतम, महेंद्र सिंह खेड़ी, छबड़ा से पूर्व विधायक करण सिंह ने संबोधित किया।
यह भी पढ़े : कांग्रेस के सामने खुली बगावत की चुनौती, BJP को सता रहा भीतरघात का खतरा
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, हनुमान प्रसाद मीणा, रामकेश मीणा, कुलदीप सिंह राजावत, राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष निर्मल चौधरी, कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पारस साहू सहित विधानसभा क्षेत्र से आए कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।
सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।
यह भी पढ़े : 8 major tourist places to visit in South India, you can also plan to visit these places
यह भी पढ़े : Honda CB300F Flex Fuel Motorcycle: Price, Features, and All You Need to Know