in , ,

गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से मांगी 2 करोड़ की फिरौती, राजस्थान में उद्योगपति को विदेशी नंबर से मिली धमकी

Ransom of Rs 2 crore demanded in the name of gangster Rohit Godara, industrialist in Rajasthan receives threat from foreign number

राजस्थान में उद्योगपति और व्यापारियों को विदेशी नंबरों से धमकी भरे कॉल (Threatening calls from foreign numbers) मिलने के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे व्यापारियों में दहशत (Panic among traders) फैल गई है। ये धमकियां वॉइस कॉल और व्हाट्सएप के जरिए दी जा रही हैं। हाल ही में राजस्थान के एक उद्योगपति को लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi gang to industrialist) के सदस्य और सीकर के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर फोन कॉल के जरिये 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। गैंगस्टर ने धमकी दी कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

किशनगढ़ के व्यवसायी प्रदीप चौधरी को धमकी

किशनगढ़ के प्रॉपर्टी व्यवसायी और पूर्व उपसभापति प्रदीप चौधरी को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया जिसमें 2 करोड़ रुपये की मांग (Demand of Rs 2 crore) की गई। हमीर कॉलोनी निवासी प्रदीप चौधरी को पहले भी इस तरह की धमकियों का सामना करना पड़ा है, लेकिन इस बार का मामला व्यापारियों के लिए चिंता का विषय बन गया है।

रोहित गोदारा के नाम पर धमकी

किशनगढ़ में प्रदीप चौधरी (Pradeep Chaudhary in Kishangarh) को जिस कॉल के जरिए धमकी दी गई, वह गैंगस्टर रोहित गोदारा (Gangster Rohit Godara) के नाम से आई थी। कॉल काटने के बाद उन्हें व्हाट्सएप पर एक वॉइस मैसेज मिला, जिसमें कॉलर ने खुद को रोहित गोदारा का गुर्गा वीरेंद्र चारण बताया और 2 करोड़ रुपये की रंगदारी देने की धमकी दी। कॉलर ने दो दिन के भीतर जवाब नहीं मिलने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

धमकी का वॉइस मैसेज क्या कहा

प्रदीप चौधरी को भेजे गए धमकी भरे वॉइस मैसेज में कहा गया, तू बिजनेसमैन है न? लेकिन तुझे रोड पर ही डाल देंगे। मैं तेरे बारे में A से Z तक सब जानता हूं। संदेश में रोहित गोदारा ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी बताया और कहा कि दो दिन के अंदर जवाब मिलना चाहिए, अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो।

पुलिस में शिकायत और जांच

इस धमकी के बाद प्रदीप चौधरी ने गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लिया और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस को यह भी संदेह है कि यह धमकी किसी गैंग के कार्य के रूप में दी गई है, जिससे व्यवसायियों से रंगदारी वसूली जा सके। इस मामले की जांच में सीओ सिटी महिपाल चौधरी के नेतृत्व में साइबर टीम भी जुट गई है।

इससे पहले भी मिली धमकियां

यह पहली घटना नहीं है जब राजस्थान के व्यापारियों को गैंगस्टर से धमकियां (Threats to businessmen from gangsters) मिली हैं। इससे पहले भी किशनगढ़ के एक मार्बल व्यवसायी को भी इसी प्रकार से धमकी भरा फोन आया था, जिसमें फिरौती की मांग की गई थी। यह घटना राजस्थान के व्यापारिक क्षेत्र में असुरक्षा की भावना बढ़ा रही है।

पुलिस साईबर टीम के साथ कार्रवाई

गांधीनगर थाना प्रभारी सुरेश सोनी और सीओ सिटी महिपाल चौधरी ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है और वे इसे जल्द सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस की साइबर टीम विदेशी नंबर से आई कॉल की जांच कर रही है और इसे किसी संगठित गिरोह या अपराधी का काम मानकर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस का मानना है कि जल्द ही इस केस का खुलासा किया जा सकेगा।

यह भी पढ़े : गोदाम में चोरी की वारदात के बाद हंगामा, व्यापारियों ने बाजार बंद कर किया विरोध-प्रदर्शन

व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता

राजस्थान में लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से व्यापारियों में भय व्याप्त है। गैंगस्टर द्वारा धमकियां मिलना यह दर्शाता है कि अपराधी अब टेक्नोलॉजी का उपयोग कर डर का माहौल बना रहे हैं। इन घटनाओं से राज्य के उद्योगपति और व्यापारी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस जल्द ही इन मामलों का समाधान निकालेगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

यह भी पढ़े : Maximize Your Driving Experience: Essential Car Accessories for Safety, Comfort, and Convenience

यह भी पढ़े : If you want to know the rich heritage of India, then do not forget to visit these 6 museums

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

A fraudster posing as a fake IRS officer arrested in Jaipur, trapped more than 25 girls

जयपुर में फर्जी IRS अधिकारी बन ठगी करने वाला गिरफ्तार, 25 से ज्यादा युवतियों को फंसाया

Uproar after theft incident in warehouse, traders protested by closing the market

गोदाम में चोरी की वारदात के बाद हंगामा, व्यापारियों ने बाजार बंद कर किया विरोध-प्रदर्शन