in

ब्यावर में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 38 करोड़ रुपये का लगाया जुर्माना

Administration's major action against illegal mining in Beawar, fine of Rs 38 crore imposed

राजस्थान में अवैध खनन पर भजनलाल सरकार ने अपना कड़ा रुख अपना लिया है, जिसके तहत अब कार्रवाई हो रही है। पिछले दिनों ही अवैध खनन एवं निर्गमन पर एक बैठक हुई थी। मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव द्वारा पूर्व में सभी जिला कलेक्टर को अवैध खनन, निर्गमन, परिवहन व अतिक्रमण को रोकने व कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

ब्यावर जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खडगावत के आदेश पर रायपुर उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस व खनिज विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को अवैध खनन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई (Major action against illegal mining) की गई। यहां खनिज विभाग द्वारा रायपुर क्षेत्र की चांग तहसील के ग्राम अमरगढ़ में करणी कृपा ग्रेनाइट फर्म द्वारा लीज क्षेत्र से बाहर अवैध खनन (Illegal mining outside the lease area by Karni Krupa Granite Firm in village Amargarh) करते हुए पाए जाने पर नाप चोप किया गया।

जानकारी के अनुसार कुल 130110.96 टन अवैध खनन हुआ जिसकी पेनल्टी राशि रॉयल्टी का 10 गुना वसूली (Penalty amount recovered 10 times the royalty) योग्य बनती है। इसके अनुसार खनिज विभाग द्वारा 10 गुना रॉयल्टी वसूलकर 37 करोड़ 73 लाख 21 हजार की राशि का जुर्माना लगाया गया। जांच में अवैध खनन क्षेत्र कुल 5571 वर्ग मीटर एवं अवैध अतिक्रमण क्षेत्र 22274 वर्ग मीटर पाया गया।

ग्रामीणों ने की थी शिकायत

ग्रामीणों द्वारा अवैध खनन व अवैध अतिक्रमण किए जाने की शिकायत (Complaint about illegal mining and illegal encroachment) की गई थी। शिकायतों की जांच व सत्यापन के लिए जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी रायपुर को संयुक्त दल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच करने व शिकायत सही होने पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया, जिसमें उपखंड अधिकारी रायपुर, तहसीलदार, पटवारी हल्का चांग व खनिज एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी ग्राम अमरगढ़ के खसरा नंबर 84 पर मौके पर पहुंचे।

जहां जांच दल को मौके पर लीज होल्डर उपस्थित नहीं मिले। उसके बाद माइनिंग लीज ML 39/02 का राजस्व रिकॉर्ड में अंकन नहीं होना पाया गया। खनिज विभाग के अनुसार खसरा नंबर 84 में ML 39/02 में क्षेत्रफल 4 हेक्टेयर लीज क्षेत्र स्वीकृत है।

ह भी पढ़े :  झारखंड खनन घोटाला: चुनाव से पहले CBI की 3 राज्यों में रेड, कैश, गोल्ड-सिल्वर और 61 कारतूस बरामद

मौके पर दो सीमा चिंह नहीं मिलें

खनिज विभाग द्वारा उक्त लीज के दो सीमा चिन्ह A व D बताए गए जो मौके पर पाए गए। शेष दो सीमा चिन्ह मौके पर न तो पाए गए नहीं खनिज विभाग द्वारा बताए गए। मौके पर राजस्व विभाग व खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से खनन क्षेत्र ML 39/02 क्षेत्रफल 4 हेक्टेयर का सीमांकन किया गया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Firing at Congress leader's house in Bhilwara, bullet hit on the roof, case of land dispute

भीलवाड़ा में कांग्रेस नेत्री के घर पर फायरिंग, छत पर लगी गोली, जमीनी विवाद का मामला

XEN went to catch electricity theft, got a call from MLA, angry officer hit the contract worker with slippers

बिजली चोरी पकड़ने गए XEN को आया MLA का फोन, गुस्साए अधिकारी ने संविदाकर्मी को मारी चप्पल