जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीती रात करीब 3 से 4 बजे के बीच तीन शातिर चोरों द्वारा जवाहर नगर थाना इलाके में पंचवटी सर्किल के पास स्थित एक मोबाइल शॉप से 2 करोड़ के मोबाइल चोरी (Mobile worth Rs 2 crore stolen from mobile shop) करने की वारदात को अंजाम दिया है। चोर मोबाइल शॉप का शटर तोड़कर अंदर घुसे और दुकान में रखे 272 एप्पल के गैजेट्स, मैक बुक, टैब, स्मार्ट वॉच (272 Apple Gadgets, Mac Book, Tab, Smart Watch) समेत अन्य प्रोडक्ट बैग में भरकर फरार हो गए।
चोरी की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद (The incident was captured in CCTV cameras) हो गई। सूचना मिलते ही जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
दुकान मालिक रविंद्र सिंह के मुताबिक जवाहर नगर थाना इलाके में पंचवटी सर्किल (Panchavati Circle) के पास उनकी मोबाइल शॉप है। बीती रात करीब 3ः30 बजे दुकान में चोरी की वारदात हुई है। बाइक सवार तीन बदमाशों ने आईफोन समेत करीब 2 करोड़ रुपए का सामान चोरी (Goods worth Rs 2 crore including iPhone stolen) कर लिया। तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर आए। पहले दुकान के आसपास रैकी की।

दुकान मालिक ने बताया कि मौका देखकर शटर तोड़कर अंदर घुसे बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। अंदर घुसकर बदमाशों ने आईफोन समेत 272 एप्पल के गैजेट्स और अन्य सामान चोरी कर लिया। करीब 20 मिनट में पूरा सामान समेटकर बदमाश फरार (The miscreant escaped after collecting all the luggage in 20 minutes) हो गए। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस चोरो की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़े : राजस्थान में धर्मांतरण और लिव इन रिलेशन पर नकेल की तैयारी! जल्द आ सकता है सख्त कानून
जवाहर नगर थाना अधिकारी शेषनारायण बताया कि मोबाइल शॉप से चोरी की वारदात होने की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। FSL टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फुटेज में बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का स्केच तैयार (Sketch of miscreants ready) करवा कर विभिन्न थानों में सर्कुलेट किया जा रहा है। वारदात को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीमों का गठन किया गया है। पुलिस की स्पेशल टीमें बदमाशों की तलाश में जुट गई है। जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।