in ,

भरतपुर में 40 रुपये को लेकर दो पक्षों में खुनी संघर्ष, एक की मौत, भीड़ ने हाईवे किया जाम

Bloody conflict between two parties over Rs 40 in Bharatpur, one died, mob blocked the highway

राजस्थान के भरतपुर जिले के गहनोली मोड़ थाना क्षेत्र के गांव खानवा में मामूली रूपये के लेनदेन पर भड़के लोगो ने एक व्यक्ति की जान ले ली। चाउमीन के 40 रुपये (40 rupees for chow mein) को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लाठी-भाटा जंग हो गई। इस संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद नाराज भीड़ ने धौलपुर-भरतपुर नेशनल हाईवे 123 पर चक्का जाम (Road jam on Dholpur-Bharatpur National Highway 123) कर दिया, जिससे तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा।

विवाद कैसे शुरू हुआ?

गांव खानवा में रहने वाले जितेंद्र अपने छोटे भाई के साथ अंडे और चाउमीन की दुकान (Egg and Chow Mein Shop) चलाते थे। बीती रात गांव का एक व्यक्ति चाउमीन लेने आया, लेकिन 40 रुपये के भुगतान को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि उस व्यक्ति के परिजन मौके पर पहुंचे और विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों ने लाठियों और पत्थरों का सहारा लिया, जिसमें जितेंद्र के सिर पर गंभीर चोट लगी।

मौत के बाद हाईवे किया जाम

जितेंद्र को तत्काल रूपवास अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण उसे जिला आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर फैलते ही आक्रोशित परिजनों और गांववालों ने नेशनल हाईवे 123 पर चक्का जाम कर दिया। वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग और शव लेने से इनकार कर रहे थे। तीन घंटे तक चले इस प्रदर्शन के बाद पुलिस के आश्वासन पर जाम को हटाया गया और यातायात बहाल हुआ।

घायल रामगोपाल ने कहा –

इस हिंसक झगड़े में घायल रामगोपाल, जो जितेंद्र का भाई है, ने बताया कि विवाद शुरू होने पर वे दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। रामगोपाल के अनुसार, चाउमीन के 40 रुपये मांगने (Asking for Rs 40 for chow mein) पर कहासुनी हुई, जिसे उन्होंने शांतिपूर्वक सुलझाने की कोशिश की। लेकिन बाद में कुछ लोग लाठी-फरसा लेकर वापस आए और जितेंद्र को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। रामगोपाल भी इस झगड़े में बीच बचाव करने के दौरान घायल हो गया।

यह भी पढ़े:  जोधपुर में चिकित्सा अधिकारी को 24 घंटे रखा डिजिटल अरेस्ट, ठगे 9 लाख

पुलिस की कार्रवाई

भरतपुर के एएसपी ब्रजेंद्र सिंह भाटी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि चंद रूपयों के लेनदेन को लेकर हुई झड़प में जितेंद्र की मौत हो गई। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। घटना के बाद गांव में स्थिति तनावपूर्ण है, इसलिए वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल मृतक के परिजनों की शिकायत का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

REET Exam 2025: Big change in the pattern of Rajasthan Teacher Eligibility Test, new update regarding the date

REET Exam 2025: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव, तारीख को लेकर आया नया अपडेट

Orders to investigate FSTP scam: Troubles may increase for former minister Dhariwal and close officers

FSTP घोटाले की जांच के आदेश: पूर्व मंत्री धारीवाल और करीबी अफसरों की बढ़ सकती हैं मुसीबतें