in

दौसा: भीड़ में घुसा डंपर, 5 की मौत, ब्रेक फेल होने से बस को मारी टक्कर, 15 लोग आये चपेट में, 10 जने घायल

Dausa: Dumper rammed into crowd, 5 killed, bus collided due to brake failure, 15 people hit, 10 injured

दौसा। राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट कस्बे में बस स्टैंड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में एक तेज़ रफ्तार डंपर ने कई लोगों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, डंपर का ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। डंपर ने पहले एक बस से टक्कर मारी और फिर भीड़ में घुस गया। हादसे में कुल 15 लोग बस और डंपर के नीचे दब गए (5 people buried under bus and dumper), जिनमें से 10 गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उन्हें लालसोट व दौसा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

हादसा सुबह 11ः30 बजे के करीब हुआ, और घायलों को निकालने के लिए क्रेन की मदद ली गई। स्थानीय नेताओं ने इस हादसे के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस नेता कमल मीणा ने बताया कि इलाके में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक बड़े वाहनों की एंट्री पर रोक है, लेकिन फिर भी राजनीतिक संरक्षण में ये डंपर शहर में दाखिल हो रहे हैं, जिससे हादसे हो रहे हैं।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है, क्योंकि तीन दिन पहले इसी समस्या को लेकर व्यापारी धरने पर बैठे थे, लेकिन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया। हादसे में मृतकों की पहचान लक्ष्मी महावर (14) और रेवड़ (33) पुत्र गेंडालाल के रूप में हुई है, जबकि अन्य घायल व्यक्तियों को दौसा और अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है।

वहीं, घायलों कस्तूरी (34) पत्नी रामफूल, पप्पू (50) पुत्र बहरूपिया, अजय (33) पुत्र जेनेंद्र, बिरमा (45) पत्नी जगदीश, अर्चना (35), गोलू (14) पुत्र लल्लू महावर, हाकिम सिंह (60) छाजुूसिंह, उर्मिला (40) पत्नी शंभूदयाल, मानसिंह (14) पुत्र बजरंग और पूजा (30) को दौसा व दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया है।

यह भी पढ़े :  राजस्थान के 8 रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, जयपुर, जोधपुर, बूंदी सहित सभी स्टेशनों पर बढ़ाई सुरक्षा

बस के नीचे भी दबे लोग

बेकाबू डंपर ने बस स्टैंड पर खड़ी रोडवेज बस को भी टक्कर मारी (The uncontrolled dumper also hit the roadways bus parked at the bus stand) थी। हादसे में घायल बौंली गांव निवासी पप्पू बहरूपिया (52) ने बताया कि हम मूंगफली खरीद रहे थे। हमारे पीछे एक बस खड़ी थी। इसी दौरान बस हमारे ऊपर चढ़ गई। वहां पर बहुत लोग थे, कई लोग घायल हो गए। घायल बिरमा देवी (45) ने कहा कि मैं बस से उतर कर दूसरी तरफ जा रही थी कि अचानक से बस ऊपर चढ़ गई। मेरे साथ मेरी बेटी थी। वो बच गई, लेकिन मुझे काफी चोट आई है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Nissan India's electric car will bring revolution, government's emphasis on affordable EV, hybrid and CNG models

Nissan India की इलेक्ट्रिक कार की आएगी क्रांति, सस्ती EV, हाइब्रिड और CNG मॉडल्स पर सरकार का जोर

OTP becomes a challenge in BJP membership campaign, fear of cyber fraud and network problems are increasing the problems.

BJP सदस्यता अभियान में OTP बना चुनौती, साइबर फ्रॉड का डर और नेटवर्क की समस्या बढ़ा रहीं परेशानी