in ,

मुख्यमंत्री ने किया CEO भाटी को सम्मानित, भीलवाड़ा को मिला स्वच्छ भारत मिशन में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान

Chief Minister honored CEO Bhati, Bhilwara got first place at the state level in Swachh Bharat Mission.

भीलवाड़ा, (मनीष भट्ट)। राजस्थान में स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाए जा रहे स्वच्छता अभियानों में भीलवाड़ा जिले ने राजस्थान राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए गए स्वच्छता पखवाड़े के दौरान भीलवाड़ा जिले ने कई अहम स्वच्छता गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह उपलब्धि हासिल की। इस उपलब्धि का श्रेय जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों के सहयोग को दिया गया है।

स्वच्छता पखवाड़े में अव्वल प्रदर्शन

केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) के तहत पूरे देश में स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में भीलवाड़ा जिले ने जिला कलेक्टर और स्वच्छ भारत मिशन के सहअध्यक्ष नमित मेहता के नेतृत्व में पखवाड़े के दौरान कई प्रभावशाली कार्यक्रमों का आयोजन किया।

इन गतिविधियों में खास तौर पर स्वच्छता लक्षित इकाई (SBMU) द्वारा कई नए प्रयास किए गए, जिनमें लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों की सफाई, कचरे का उचित निपटान और सफाई की नियमित मॉनिटरिंग जैसी महत्वपूर्ण कार्यवाही शामिल थीं। इस दौरान स्वच्छता को लेकर जन भागीदारी भी सुनिश्चित की गई, जिससे यह अभियान जमीनी स्तर पर और भी प्रभावी हो सका।

जयपुर में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय सम्मान समारोह

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में बुधवार को जयपुर में एक भव्य राज्य स्तरीय सम्मान समारोह (State level felicitation ceremony) का आयोजन किया गया। इस समारोह में जिले के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और स्वच्छ भारत मिशन के सदस्य सचिव चंद्रभान सिंह भाटी को विशेष रूप से सम्मानित किया (Chandrabhan Singh Bhati was specially honored) गया। उन्हें स्वच्छता लक्षित इकाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र (Memento and Citation) प्रदान किया गया।

गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में मिला सम्मान

इस मौके पर राजस्थान सरकार के कई महत्वपूर्ण मंत्री और अधिकारी उपस्थित थे। पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर और राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने भी इस अवसर पर भाटी को सम्मानित करते हुए भीलवाड़ा जिले की उपलब्धि की सराहना की। कार्यक्रम में जयपुर सांसद मंजू शर्मा, जयपुर जिला प्रमुख रमा चोपड़ा, ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर, पंचायतीराज शासन सचिव और आयुक्त जोगाराम, और स्वच्छ भारत मिशन निदेशक सलोनी खेमका जैसे अन्य प्रमुख अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : IAS राजेंद्र विजय के खिलाफ ACB की बड़ी कार्रवाई, 13 भूखंड, लाखों रुपये, सोना और चांदी तलाशी में मिले

अधिकारियों और नागरिकों की मेहनत का परिणाम

भीलवाड़ा जिले की इस उपलब्धि पर जिला कलेक्टर नमित मेहता (District Collector Namit Mehta) और सीईओ चंद्रभान सिंह भाटी (CEO Chandrabhan Singh Bhati) को राज्य के विभिन्न जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों और जिले के गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी। यह सफलता जिले की स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए किए गए सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Big action by ACB against IAS Rajendra Vijay, 13 plots, lakhs of rupees, gold and silver found in search

IAS राजेंद्र विजय के खिलाफ ACB की बड़ी कार्रवाई, 13 भूखंड, लाखों रुपये, सोना और चांदी तलाशी में मिले

Bundi: Three children caught in the fire in Gurukul, one referred to Kota, the other to Jaipur

बूंदी: गुरुकुल में लगी आग की चपेट में आये तीन बच्चें, एक कोटा, दूसरा जयपुर रैफर