in

भीलवाड़ा में हुई जमीन की फर्जी रजिस्ट्री, ग्रामीणों ने चित्तोड़गढ़ के भूमाफिया के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

Fake registration of land in Bhilwara, villagers demonstrated at the collectorate against the land mafia of Chittorgarh.

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में हरणी ग्राम के प्रजापति समाज ने भू माफिया और हिस्ट्रीशीटरों पर फर्जी पावर ऑफ अटर्नी से रजिस्ट्री कर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। ग्रामीण और समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया और कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

नगर निगम महापौर राकेश पाठक ने बताया कि हरणी ग्राम के प्रजापति समाज के कुछ लोगो की जमीन की रजिस्ट्री चित्तौड़गढ जिले के कुछ भूमाफियाओं और हिस्ट्रीशीटरों द्वारा फर्जी तरीके से कराने की जानकारी मिली है। इस बारे में सोमवार को जिला कलेक्टर व एसपी से मिले और उनसे शिकायत की है कि रजिस्ट्रार ने गलत रजिस्ट्री की है।

रजिस्ट्री करने वाले रजिस्ट्रार को डीआईजी स्टांप बुलाकर पूछे कि क्या उसने कानून के रूप में सही कार्य किया है और दूसरा जो खातेदार की जमीन का फर्जी खातेदार बनकर नकली पावर ऑफ अटर्नी बनाई है, वो चित्तौड़गढ़ का हिस्ट्रीशीटर है। उन पर तुरंत कार्रवाई करके फर्जी रजिस्ट्री का कैंसिल कर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

यह भी पढ़े: रणथंभौर की पांच सितारा होटल शेरबाग को बम से उड़ाने की मिली धमकी, चप्पे-चप्पे पुलिस तैनात

पाठक ने कहा कि हमारी बात को जिला कलेक्टर और एसपी ने गंभीरता से सुना है। एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वहां के जो स्थानीय थाना अधिकारी है, उनसे भी बात की है और थाना अधिकारी ने भी अब तक की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया है कि उनकी लोकेशन है उस लोकेशन के हिसाब से यह जो रजिस्ट्री हुई है, यह पूरी तरह फर्जी है। एसपी ने सख्ती से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Threat to bomb Ranthambore's Hotel Sherbagh, police deployed everywhere

रणथंभौर की पांच सितारा होटल शेरबाग को बम से उड़ाने की मिली धमकी, चप्पे-चप्पे पुलिस तैनात

IND Vs BAN Kanpur Test: Team India won the match by 7 wickets, defeated Bangladesh

IND Vs BAN Kanpur Test: टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता मैच, बांग्लादेश को चटाई धूल