भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में हरणी ग्राम के प्रजापति समाज ने भू माफिया और हिस्ट्रीशीटरों पर फर्जी पावर ऑफ अटर्नी से रजिस्ट्री कर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। ग्रामीण और समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया और कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
नगर निगम महापौर राकेश पाठक ने बताया कि हरणी ग्राम के प्रजापति समाज के कुछ लोगो की जमीन की रजिस्ट्री चित्तौड़गढ जिले के कुछ भूमाफियाओं और हिस्ट्रीशीटरों द्वारा फर्जी तरीके से कराने की जानकारी मिली है। इस बारे में सोमवार को जिला कलेक्टर व एसपी से मिले और उनसे शिकायत की है कि रजिस्ट्रार ने गलत रजिस्ट्री की है।
रजिस्ट्री करने वाले रजिस्ट्रार को डीआईजी स्टांप बुलाकर पूछे कि क्या उसने कानून के रूप में सही कार्य किया है और दूसरा जो खातेदार की जमीन का फर्जी खातेदार बनकर नकली पावर ऑफ अटर्नी बनाई है, वो चित्तौड़गढ़ का हिस्ट्रीशीटर है। उन पर तुरंत कार्रवाई करके फर्जी रजिस्ट्री का कैंसिल कर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
यह भी पढ़े: रणथंभौर की पांच सितारा होटल शेरबाग को बम से उड़ाने की मिली धमकी, चप्पे-चप्पे पुलिस तैनात
पाठक ने कहा कि हमारी बात को जिला कलेक्टर और एसपी ने गंभीरता से सुना है। एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वहां के जो स्थानीय थाना अधिकारी है, उनसे भी बात की है और थाना अधिकारी ने भी अब तक की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया है कि उनकी लोकेशन है उस लोकेशन के हिसाब से यह जो रजिस्ट्री हुई है, यह पूरी तरह फर्जी है। एसपी ने सख्ती से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।