कोटा। पुलिस को देख घबराए दो तस्करों ने शनिवार को भरे बाजार में कार दौड़ाकर कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौत हो गई और लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तस्करों को काबू में कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के दौरान देवली माझी थाना क्षेत्र में भारी हंगामा और दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आईं। पुलिस ने तस्करों के पास से 6.64 लाख रुपये का डोडा चूरा भी बरामद (Doda powder worth Rs 6.64 lakh also recovered from smugglers) किया है।
देवली माझी थाना पुलिस के अनुसार, आरोपी विक्रम विश्नोई और रमेश विश्नोई, जो कि जोधपुर जिले के निवासी हैं, को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 44 किलो डोडा और एक कार जब्त की है। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।
तस्करों की लापरवाही ने ली महिला की जान
घटना की जानकारी देते हुए थाना अधिकारी सुरेश मीणा ने बताया कि पुलिस ने सांगोद की ओर से आ रही एक कार को नाकाबंदी (Blockade) के दौरान रोकने की कोशिश की। तस्करों ने पुलिस को देख तेजी से गाड़ी बैक की और करीब 300 मीटर तक दौड़ाई, जिससे एक बाइक और एक कार उसकी चपेट में आ गई।
यह भी पढ़े: स्कूल से घर लोट रही नाबालिग बच्ची को अगवा करने का प्रयास, बाबाओं के वेश में आए 6 युवक, शोर मचाने पर भागे
इस भयानक हादसे में अनिता कुमारी नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सोनिया (35) और उसके बेटे कबीर (6) को गंभीर चोटें आईं हैं। कबीर का हाथ टूट गया है और उसे पैर में भी गहरी चोट लगी है। सोनिया के ढाई साल के बेटे चिराग की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सोनिया अपने पति और दोनों बच्चों के साथ बाइक से जा रही थी।