in

जयपुर में मुस्लिम सब्जी विक्रेता को बंगलादेशी बोलकर हमला, आरोपी गिरफ्तार, वीडियों बनाने वाला भी पकड़ा

Muslim vegetable seller attacked by calling him Bangladeshi in Jaipur, accused arrested, video maker also caught

जयपुर। जयपुर में एक शख्स को मुस्लिम सब्जी विक्रेता पर हमला करने और वीडियो अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी अंशुल दाधीच ने जयपुर के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में मुस्लिम सब्जी विक्रेता शाहरोज पर बंगलादेशी बताते हुए हमला किया था।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड (Video uploaded to social media) किया, जिसमें वह शाहरोज को गाली देते हुए उसे यह साबित करने के लिए कह रहा है कि वह भारतीय है, इतना ही नहीं, आरोपी ने उसे मुल्ला और बांग्लादेशी भी कहा (Also called Mullah and Bangladeshi) और उत्तर प्रदेश निवासी शाहरोज पर हमला किया।

पुलिस ने कहा कि अंशुल को सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के बाद उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कथित तौर पर वीडियो बनाने वाले हिम्मत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद अंशुल को पुलिस द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में यह कहते हुए देखा जा सकता है कि उसने शाहरोज पर हमला किया था, पुलिस ने कहा कि उसके सोशल मीडिया प्रोफाइल से पता चलता है कि अंशुल नियमित रूप से सोशल मीडिया पर चरमपंथी सामग्री पोस्ट करता था।

आरोपी पिछले साल देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे नीचे उतारा था और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था।

पीड़ित शाहरोज ने कहा कि मैं रोज सब्ज़ी बेचने जाता हूं, लेकिन कभी कोई घटना नहीं हुई। लेकिन आज आरोपी आया, उसने मेरी आईडी दिखाने की बात कही। मैंने कहा कि आईडी नहीं है तो उसने कहा कि मोबाइल में तो होगी, इसके बाद कहा कि तु मुल्ला है, तुम बांग्लादेशी हो। मैंने कहा कि मैं हिंदुस्तानी हूं, इसके बाद भी शख्स ने मारपीट की।

यह भी पढ़ेचुनावी बॉन्ड के जरिए वसूली का आरोप, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज

पुलिस ने कहा कि जब आऱोपी अपने मोहल्ले में ये हरकत कर रहा था तो एक महिला ने विरोध भी जताया। पीड़ित सब्ज़ी विक्रेता यूपी का रहने वाला है। वहीं, कांग्रेस ने पुलिस से मिलकर इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Allegations of extortion through electoral bonds, FIR registered against Finance Minister Nirmala Sitharaman and others

चुनावी बॉन्ड के जरिए वसूली का आरोप, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज

Attempt to kidnap a minor girl who was returning home from school, 6 youths came dressed as babas, ran away after raising noise

स्कूल से घर लोट रही नाबालिग बच्ची को अगवा करने का प्रयास, बाबाओं के वेश में आए 6 युवक, शोर मचाने पर भागे