in

त्योहारी सीजन से पहले ही टूटे सारे रिकॉर्ड, 77 हजार के पार पहुंचा सोना, चांदी के गिरे दाम

All records broken even before the festive season, gold crossed 77 thousand, silver prices fell

जयपुर। सोने और चांदी किमतों में बदलाव का दौर जारी है। सितंबर के अंतिम सप्ताह में सोना और चांदी के भाव में भारी उछाल आ रहा है। अगर आप आज सोना-चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो एक बार इस सोना-चांदी की रेट जरूर जान लें।

जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार, आज 28 सितंबर को फिर सोने और चांदी के दामों (Gold and silver prices) में बड़ा परिवर्तन आया है। वायदा बाजार की तेजी के असर से जयपुर सर्राफा बाजार में शुद्ध सोना 100 रुपए बढ़कर 77,600 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना 100 रुपए तेज होकर 72,300 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। इसके विपरीत चांदी 400 रुपए कम होकर 93,100 रुपए प्रति किलो रही। हाजिर बाजार में खरीदारी की रफ्तार धीमी रही।

सोने में उछाल का क्या है कारण

सोना कारोबारी पूरणमल सोनी ने बताया कि यह उछाल घरेलू बाजार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमती धातुओं की मांग में तेजी का नतीजा है। डॉलर में उतार-चढ़ाव, महंगाई की चिंता और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता सोने और चांदी की मांग को बढ़ावा दे रही है। इसके चलते निवेशक सुरक्षित निवेश के रूप में सोने और चांदी की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे इनकी कीमतें ऊंची बनी हुई है।

यह भी पढ़े : सोने की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जयपुर में 10 ग्राम सोने की कीमत 77,500 और चांदी 93 हजार पार

सोना-चांदी के भाव और बढ़ने के आसार

आगामी दिनों में सोना और चांदी में तेजी का रुख जारी रहने की संभावना है। विश्लेषकों का मानना है कि फेस्टिव सीजन (Festive season) के दौरान सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती बनी रहेगी। एक्सपर्ट्स के अनुसार शादी-विवाह का समय भी नजदीक आ रहा है, जिससे सोना और चांदी की मांग में और वृद्धि होने की संभावना है। ऐसे में अक्टूबर और नवंबर के महीने में इन धातुओं की कीमतें और बढ़ सकती हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Tonk SP Sagwan gets invitation for peace conference, will be honored in presence of national flags of 192 nations

टोंक SP सागवान को मिला शान्ति सम्मेलन का न्योता, 192 राष्ट्रो के राष्ट्र ध्वजों के सानिध्य में होगा सम्मान

Special cleaning done in government offices under District Level Swachhta Hi Seva Pakhwada

जिला स्तरीय स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत राजकीय कार्यालयों की गई विशेष साफ-सफाई