बूंदी। राज्य सरकार ने रविवार देर रात 58 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। सूची के अनुसार बूंदी में पद स्थापित जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा को बूंदी से डीडवाना- कुचामन लगाया गया है। जबकी उनके स्थान पर पदौन्नत भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजेन्द्र कुमार मीणा को डीडवाना- कुचामन से बूंदी जिला पुलिस अधीक्षक लगाया है। आईपीएस राजेन्द्र कुमार मीणा डीडवाना- कुचामन से पहले राजगढ़ और चूरू एसपी, जयपुर कमिश्नरेट में उपायुक्त रह चुके हैं।
बूंदी के नये पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (New Superintendent of Police Rajendra Kumar Meena) मूलतः राजस्थान सीकर जिले के रहने वाले है। मीना आरपीएस से प्रमोट होकर आईपीएस बने है व 12 दिन के लिये चुरू एसपी भी रह चुके है। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना- कुचामन मे भी अपनी सेवाये 7 माह ही दे पाये हैै। मीना को डीडवाना फरवरी माह मे ही लगाया गया था।
यह भी पढ़े: विकास सांगवान होंगे टोंक पुलिस अधीक्षक, SP संजीव नैन का अलवर तबादला
अनुभवी भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी को बूंदी लगाया गया हैं। उम्मीद है कि नए पुलिस कप्तान बूंदी जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने, बजरी माफिया पर लगाम कसने और अवैध मादक पदार्थ और जुआ सट्टा प्रभावी कार्रवाही करेगे। जिले की कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता में रहेगा।
यह भी पढ़े: राजस्थान सरकार ने देर रात 22 IAS -58 IPS के किए तबादले, 6 जिलों के कलेक्टर, 15 एसपी बदले