in ,

देवस्थान विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर को ACB ने 3.60 लाख रुपए रिश्वत की राशि के साथ पकड़ा

ACB caught Assistant Commissioner of Devasthan Department with bribe amount of Rs 3.60 lakh.

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में देवस्थान विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर को 3.60 लाख रुपए के साथ रंगे हाथ पकड़ा है। यह कार्रवाई ACB फाउडेंशन की सूचना पर भरतपुर एसीबी टीम ने की। गिरफ्तार अधिकारी की पहचान देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त केके खंडेलवाल के रूप में हुई है। खंडेलवाल के पास से 3 लाख 60 हजार रुपए की राशि जब्त (An amount of Rs 3 lakh 60 thousand seized) की गई है। सहायक आयुक्त केके खंडेलवाल एसीबी को राशि का हिसाब किताब नहीं दे पाए। एसीबी ने सहायक आयुक्त को हिरासत में लेकर राशि को बरामद (The amount was recovered after detaining the Assistant Commissioner) किया है। साथ ही उनके घर पर सर्च की कार्यवाही की जा रही है।

भरतपुर एसीबी एडिशनल एसपी अमित चौधरी ने बताया किACB फाउडेंशन के डायरेक्टर वीरेंद्र सिंह ने भरतपुर एसीबी टीम को सूचना देते हुए बताया कि देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त केके खंडेलवाल (Assistant Commissioner of Devasthan Department KK Khandelwal) द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई राशि को लेकर जयपुर जा रहा है। मेरे नेतृत्व में एसीबी टीम ने नेशनल हाइवे स्थित लुधाबई टोल प्लाजा के पास सहायक आयुक्त के के खंडेलवाल की प्राइवेट गाड़ी को रुकवाकर चेक किया गया।

यह भी पढ़े : डीएसपी द्वारा 6 लाख रुपए वसूली का मामला, एसपी को भेजे सबूत, डीजीपी ने किया एपीओ

चेकिंग के दौरान एक बैग में 3 लाख 60 हजार रुपए की राशि मिली। सहायक आयुक्त केके खंडेलवाल राशि का सही से हिसाब किताब नहीं दे पाए। जिसके बाद ACB ने 3 लाख 60 हजार रुपए की राशि को बरामद कर सहायक आयुक्त के के खंडेलवाल को हिरासत में ले लिया। जिनसे पूछताछ की जा रही है। इसकी सूचना आगे एसीबी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है जो भी कार्यवाही होगी की जाएगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Taking aim at BJP, Pilot said - Listen to the public, the government's power has disintegrated.

BJP पर निशाना साधते हुए पायलट बोले- जनता की बात सुनो, सरकार का रायता बिखर चुका है

Wife is having fun with lover, husband is wandering from door to door to prove himself alive, know the whole matter

पत्नी आशिक संग कर रही मौज, पति खुद को जिंदा साबित करने के लिए दर-दर भटक रहा है, जानिए पूरा मामला