उदयपुर। लेकसिटी उदयपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवती और एक युवक की तैरती लाशें मिली। सुबह पहले बड़े तालाब में एक युवती की लाश मिली। लाश को देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को बाहर निकलवाया। युवती की शिनाख्त होने के बाद उसके परिजन और समाज के लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने एक युवक पर युवती की हत्या करने का आरोप लगाते जमकर हंगामा किया। लेकिन दोपहर होते-होते उस युवक का शव भी बड़े तालाब में तैरता (Dead body of young man also floats in big pond) हुआ मिल गया। यह देखकर वहां फिर से हड़कंप मच गया। बड़े तालाब में युवक और युवती के शव (Dead bodies of young man and girl) मिलने के बाद अब पुलिस इस केस में उलझकर रह गई है। युवती सीए टॉपर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार युवक और युवती (young man and girl) दोनों जैन समाज से है। शुक्रवार सुबह बड़े तालाब में लड़की का शव देखकर लोग सन्न रह गए। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। इस पर पुलिस एसडीआरएफ की टीम को लेकर वहां पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने युवती के शव को बाहर निकलवाकर उसकी शिनाख्त करवाई। उसकी पहचान धुर्वी बाफना के रूप में हुई। धुर्वी गुरुवार शाम से घर से लापता थी। इस संबंध में उसके पिता ने भूपालपुरा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में उसके पिता ने अंदेशा जताया था कि उसकी हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप अभिषेक जैन नाम के युवक पर लगाया गया था। उनका आरोप था कि अभिषेक पिछले काफी समय से युवती को परेशान कर रहा था।
भूपालपुरा थानाधिकारी लाइन हाजिर
सुबह लड़की की लाश मिलने के बाद जैन समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया। धुर्वी के परिजनों और समाज के लोगों ने शव लेने से इनकार कर दिया। वे जल्द से जल्द आरोपी युवक की गिरफ्तारी और भूपालपुरा थानाधिकारी मुकेश सोनी को हटाने की मांग (Demand for removal of Bhupalpura police station officer Mukesh Soni) पर अड़ गए। इसको लेकर आक्रोशित भीड़ ने कोर्ट चोराहे पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहां टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हालात को भांपकर एसपी योगेश गोयल ने भूपालपुरा थानाधिकारी को थाने से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया।
यह भी पढ़े : जहाजपुर में जलझूलनी एकादशी के जुलूस पर पथराव, बाजार बंद, पुलिस ने स्थिति संभाली
कोर्ट चौराहे पर यह प्रदर्शन चल ही रहा था कि सूचना मिली कि बड़े तालाब में एक युवक का भी शव तैरता हुआ नजर आ रहा है। इस पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम फिर वहां पहुंची। युवक के शव को बाहर निकलवाया गया। यह वही लड़का था जिसके खिलाफ गुरुवार रात को धुर्वी के पिता ने मामला दर्ज कराया था। इससे जैन समाज के लोग और पुलिस सन्न रह गई। युवक और युवती की लाश मिलने के बाद अब यह मामला उलझ गया है। बहरहाल पुलिस इस पूरे केस की गुत्थी को सुलझाने में जुटी है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर हुआ क्या है।