in

प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, हादसे में युवक की मौत, युवती गंभीर घायल

Due to love affair, couple jumped in front of the train, young man died in the accident, girl seriously injured

बूंदी। जिले के केशोराय पाटन थाना क्षेत्र के खेराड़ी फाटक व अरनेठा फाटक के बीच दिल्ली- मुंबई रेलवे लाइन पर एक प्रेमी युगल ने सोमवार सुबह ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। इसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर घायल हुई है, जिसे इलाज के लिए एमबीए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सोमवार सुबह 6 बजे करीब की है।

जानकारी के मुताबिक जलोदा गांव के रहने वाले एक प्रेमी युगल (loving couple) आज सुबह दिल्ली- मुंबई रेलवे लाइन (Delhi-Mumbai Railway Line) पर जा पहुंचा वहां से गुजर रही ट्रेन के आगे कूद गया (jumped in front of a train)। यह हादसा खेराडी फाटक और अरनेठा फाटक के बीच हुआ है। मृतक युवक अभिषेक खारवाल 20 वर्ष पुत्र कन्हेया लाल निवासी जलोदा बताया जा रहा है। जबकि युवती को रेलवे अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एमबीएस अस्पताल कोटा भर्ती करया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी और केशोरायपाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। केशोरायपाटन थाना पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है, जहां उसके पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़े : एसएचओ की गाड़ी की टक्कर के बाद ग्रामीणों का हंगामा, DSP की गाड़ी और थाने पर पथराव

केशोरायपाटन थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि जलोदा निवासी एक युवक- युवती खरोल फाटक और अरनेठा फाटक के बीच दिल्ली- मुंबई रेलवे लाइन से गुजर रही ट्रेन के आगे कुद गए, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल युवती को इलाज के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का सामने आ रहा है, फिलहाल मामले में अनुसंधान जारी है। मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Demand: Allegations of alteration in investigation records, indefinite strike started at Panchayat Samiti Aligarh

Demand : जांच रिकॉर्ड में फेरबदल का आरोप, पंचायत समिति अलीगढ़ पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू

Vande Bharat train reached Bundi station amidst the beat of drums, Hotel Federation gave grand welcome

बूंदी स्टेशन पर ढोल-नगाड़ों की थाप के बीच पहुंची वंदे भारत ट्रेन, होटल फेडरेशन ने किया भव्य स्वागत