बूंदी। तालेड़ा थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, और तीन बजरी से भरे ट्रेलर जप्त किये हैं। पुलिस ने इसकी सूचना खनिज विभाग को भी दी है।
पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन (illegal gravel transportation) करने के मामले में आरोपी चालक संजय कुमार पुत्र रामेश्वर लाल मीणा निवासी गाडौली थाना हनुमान नगर जिला भीलवाड़ा, चेतराम पुत्र भागीरथ कराड निवासी डाटुंडा हिंडोली जिला बूंदी को गिरफ्तार किया है।
तालेड़ा थाना अधिकारी रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि 29 अगस्त को राजेंद्र सिंह सब उप निरीक्षक मय जाप्ता सरकारी जीप से रवाना होकर बरूंधन तिराया नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी कर रहे थे, इसी दरमियान बूंदी की तरफ से एक ट्रेलर आया जिसको रोक कर ट्रेलर चालक से उसका नाम पता पूछा तो ट्रेलर चालक ने अपना नाम संजय कुमार बताया, इतने में ही दूसरा ट्रेलर ओर बूंदी की तरफ से आया जिसको भी रोक कर चालक का नाम पूछने पर उसने अपना नाम चेतराम बताया। दोनों ट्रेलर को चैक किया तो उनमें बजरी भरी हुई थी। दोनों ट्रेलर चालकों (trailer drivers) से बजरी परिवहन करने के लिए वैध रवनना (valid Ravnna) मांगा तो दोनों ही कोई रवनना ओर दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। जिस पर सर्वाेच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर बजरी परिवहन करने के अपराध में दोनों ट्रेलर को जप्त किया गया तथा चालक संजय व चेतराम की फर्द गिरफ्तारी अलग-अलग करते हुए जप्त शुदा अवैध बजरी से भरे दोनों ट्रेलर बतौर सबूत जप्त किए गए।
नाकाबंदी तोड़, पुलिस पर वाहन चढ़ाने का प्रयास
इसी प्रकार 30 अगस्त को नाकाबंदी के दौरान बरूंधन तिराहे पर बूंदी की तरफ से अवैध बजरी के भरे ट्रेलर और ट्रक की चेकिंग कर रहे थे। नाकाबंदी के दौरान एक ट्रेलर का चालक अवैध बजरी से भरे वाहन को खतरनाक तरीके व तेज गति से चलाता हुआ लाया जिसको पुलिस जाप्ते ने रुकवाने का प्रयास किया तो ट्रेलर चालक द्वारा ट्रेलर को पुलिस जाप्ते पर चढा़ने की कोशिश (Attempt to get the trailer seized by the police) करते हुए आगे नेशनल हाईवे 52 पर भगाकर ले गया जिससे अन्य गुजर रहे वाहन और राहगीरों का जीवन संकट में आ सकता था, जिसका पुलिस जाप्ते ने सरकारी वाहन से पीछा किया तो कट से वापस घूमाकर बूंदी की तरफ ले गया, पीछा करते हुए एनएच 52 पर चल रहे वाहनों की सुरक्षा के मध्य नजर बरूंधन तिराहे पर रुकवाने का प्रयास किया। हाईवे पर चल रहे वाहनों की व्यवस्था और भौगोलिक परिस्थितियों का फायदा उठाकर ट्रेलर चालक और खलासी वाहन को रोड पर ही लावारिस अवस्था में छोड़कर भागने में सफल रहे।
यह भी पढ़े : दबलाना थाने के कांस्टेबल के खिलाफ रिश्वत की डिमांड का मामला दर्ज, की थी 5000 की मांग
इस दौरान नेशनल हाईवे 52 पर जाम लगने की स्थिति आ गई, जिसपर उक्त ट्रेलर को अन्य वाहन की सहायता से हाईवे से साइड में खड़ा करवाया और चेक किया तो ट्रेलर में बनास की अवैध बजरी ओवरलोड भरी हुई थी। अज्ञात ट्रेलर चालक द्वारा अवैध बजरी परिवहन करने, पुलिस जाप्ता द्वारा लगाई गई नाकाबंदी को तोड़कर वाहन भगा ले जाने और पुलिस जाप्ते पर कर्तव्य निर्वहन के दौरान ट्रेलर चढ़ाने का प्रयास करने के आरोप में ट्रेलर चालक, खलासी व अन्य व्यक्तियों की तलाश कर अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस ने तीनों वाहनों को कब्जे में लेकर एडब्लूबी फैक्ट्री में तालेड़ा में खड़ा करवाया है, मामले में अनुसंधान जारी है।