in

गुढ़ा बांध के पांच गेट खोलकर निकासी, मेज नदी में बढ़ा पानी का स्तर, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

Evacuation by opening five gates of Gudha Dam, water level increased in Mej River, administration issued advisory

बूंदी। जिले में शनिवार शाम से रूक-रूककर कभी हल्की तो कभी तेज बारिश हो रही है जो रविवार सुबह तक उसके बाद दोपहर मे भी बारिश होती रही। जिले के लाखेरी, नैनवा, नमाना, हिंडोली, तालेडा क्षेत्र में लगातार कभी धीमी तो कभी तेज बरसात हो रही है। लगतार बारिश के चलते हिण्डोली उपखण्ड में स्थित जिले का सबसे बड़ा गुढा बांध लबालब हो गया है। जिसके बाद प्रशासन ने रविवार सुबह 8 बजे बांध के दो गेट खोल दिये इसके बाद गुढ़ा बांध पानी की और अधिक अवक होने पर सुबह 11 बजे से 3 गेट ओर खोले गए, इस तरह पांच गेट खोलकर पानी की निकासी (Drainage of water by opening five gates) की जा रही है। जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता (XEN R.k.Patni) आर के पाटनी सहित विभाग के सभी अभियंता इस मिट्टी के बांध पर नजर बनाए हुए है।

गुढ़ा डेम लबालब, 5 गेट खोले
मिट्टी से बना यह गुढ़ा बांध (This Gudha Dam made of mud) बूंदी जिले का सबसे बड़ा बांध है। जो रविवार दोपहर लगातार पानी की आवक से लबालब होकर छलकने लगा। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में गुढा बांध के पांच गेट खोलकर 4 फीट पानी की निकासी की जा रही है। इसके चलते मेज नदी (Mej river) में भारी पानी की आवक होने से नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। प्रशासन ने नदी किनारे के गांवों मे लोगों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। एसपी हनुमान प्रसाद मीणा भी बांध पर पहुंचे और वस्तु स्थिति का जायजा लिया।

सिंचाई विभाग के अभियंता बीएल मीणा ने कहा कि इस बार गुढा बांध मे पानी की अच्छी आवक हुई है। इससे किसानों को लाभ मिलेगा। फिलहाल ऑटोमैटिक स्कोरडा सिस्टम से गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। बांध की भराव क्षमता 34ः50 फीट (Filling capacity of dam 34:50 feet) है। क्षमता से अधिक पानी की आवक अनुसार निकासी जारी रहेगी।

यह भी पढ़े : बूंदी में भीषण सड़क हादसा: कार और ट्रक की टक्कर में पांच युवक गंभीर, कार हुई क्षतिग्रस्त

लगातार हो रही बारिश से जिले के 23 बांधों में से 21 बांधों में चादर चल रही है, मढिया व पेच की बावड़ी बांध एक फिट खाली है जिनमें कभी भी चल चादर चल सकती है। वाटर रिसोर्स डिविजन के फलड कन्ट्रोल रूम के अनुसार अब सिर्फ हिण्डोली उपखंड के पेच की बावडी व मरडिया बांध ही खाली रह गये है बाकि सभी बांध लबालब हो गये है। वही पिछले 24 घंटो मे जिले के अभयपुरा क्षेत्र मे 72 एमएम दर्ज की गई है। वहीं, जिले मे अब तक सर्वाधिक बारिश हिण्डोली तहसील मे 1028 एमएम व बूंदी तहसील मे 1025 एमएम दर्ज की गई है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Horrific road accident in Bundi: Five youths seriously injured in collision between car and truck, car damaged

बूंदी में भीषण सड़क हादसा: कार और ट्रक की टक्कर में पांच युवक गंभीर, कार हुई क्षतिग्रस्त

Rajasthan: Guaranteeing simple, accessible and accessible justice for all is very important in developed India – PM Modi

Rajasthan : विकसित भारत में सभी के लिए सरल, सुलभ और सुगम न्याय की गारंटी बेहद महत्वपूर्ण- पीएम मोदी