in

अखिल भारतीय श्री टाक क्षत्रिय महासभा का 25 अगस्त को होगा जयपुर में वैवाहिक परिचय सम्मेलन

Matrimonial introduction conference of All India Shri Tak Kshatriya Mahasabha will be held in Jaipur on 25th August.

जयपुर, (मनोज टाक)। अखिल भारतीय श्री टाक क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार जयपुर में वैवाहिक परिचय सम्मेलन होगा। वैशाली नगर स्थित प्रताप मैरिज गार्डन रविवार को होने वाले सावन महा उत्सव के तहत ही यह परिचय सम्मेलन भी रखा गया है। राष्ट्रीय स्तर पर जयपुर में पहली बार यह आयोजन किया जा रहा है।

जयपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष ललित टाक व उपाध्यक्ष अनिल बीएल टाक ने बताया कि परिचय सत्र में देशभर से युवक-युवतियां शामिल होंगी, जिनके साथ अभिभावक भी मौजूद रहेंगे। अभी तक 120 से अधिक युवक-युवतियों एवं उनके अभिभावकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इनमें 50 युवतियां तथा 70 युवक हैं, जो पोस्ट ग्रेजुएट, डॉक्टर, सीए, इंजीनियर, न्यायाधीश, वकील, व्यापारी सहित अन्य सभी वर्ग से हैं।

परिचय सम्मेलन में एक ही जगह पर युवक-युवतियों व सभी परिवारों के आने से समय एवं धन की बचत होगी। सम्मेलन की जानकारी व समाज के लोगों को जोड़ने के लिए परिचय सत्र समन्वय समिति बनी हुई है, जिसमें सदस्य मीता टाक, सीमा (रतलाम), अनिल (देवली) धीरज भानु (टोंक), डॉक्टर बिंदु टाक (जोधपुर), भानु राज, ठाकुर हीरा सिंह युवक-युवतियों उनके अभिभावकों से सफल परिचय सत्र के लिए संपर्क में हैं। परिचय सम्मेलन को लेकर समाज में उत्साह बना हुआ है।

17 नवंबर को होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन, छोटी काशी धार्मिक नगरी डिग्गी में आयोजित।
क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य कौशल, पुनीत ने इस अवसर पर टाक क्षत्रिय समाज के अखिल भारतीय अध्यक्ष कंवरी लाल टाक (बिलाड़ा) बैंगलुरु, एमपी, रतलाम से पूर्व अध्यक्ष, सलाहकार मंडल सदस्य भी भाग लेंगे। वरिष्ठ वकील एवं पत्रकार मनोज टाक (मालपुरा) ने बताया कि इस अवसर पर तय होने वाले जोड़ों का नवंबर, 2024 में डिग्गी मालपुरा में प्रस्तावित टाक क्षत्रिय समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में निशुल्क विवाह भी जयपुर संभाग के सौजन्य से किया जाएगा।

यह भी पढ़े : मालपुरा में धर्म और सेवा का संगम: दिव्य श्रीराम कथा महोत्सव, शामिल हुए PHED मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

उल्लेखनीय है कि टाक क्षत्रिय समाज अब तक 500 से अधिक विवाह सामूहिक सम्मेलन में करवा चुका है। इसके साथ ही सामाजिक नवाचार के तहत ब्लड डोनेशन कैंप, आई/ऑर्गन कैम्प भी लगेगा। परिचय सत्र के बाद नव निर्वाचित क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह भी होगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Confluence of religion and service in Malpura: Divya Shri Ram Katha Mahotsav, PHED Minister Kanhaiya Lal Chaudhary participated

मालपुरा में धर्म और सेवा का संगम: दिव्य श्रीराम कथा महोत्सव, शामिल हुए PHED मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

Darken Hair Naturally: Evergreen solution to the problem of white hair, this home remedy will give you black hair.

Darken Hair Naturally : सफेद बालों की समस्या का सदाबहार समाधान, इस घरेलू नुस्खे से होगें काले बाल