in ,

ज्वेलरी शोरूम में डकैती, बदमाशों से भिड़े ज्वेलर की मौत, भाई-बेटा समेत तीन घायल – Video

Robbery in jewelery showroom, jeweler died after clashing with miscreants, three including brother and son injured - Video

अलवर । भिवाड़ी के सेंट्रल मार्केट में स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में शुक्रवार देर शाम हुई डकैती ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात में बदमाशों ने ज्वेलर को गोली मारकर हत्या कर दी और 3 अन्य लोगों को घायल (Jeweler shot dead and 3 others injured) कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ज्वेलर और बदमाश आपस में भीड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वारदात खैरथल-तिजारा में शुक्रवार देर शाम 7ः30 बजे भिवाड़ी के सेंट्रल मार्केट में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पांच बदमाशों ने कार से शोरूम में घुसकर ज्वेलरी लूटने की वारदात (Incident of looting jewelery by entering showroom) को अंजाम दिया है। ज्वेलर जय सिंह ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। इस दौरान जय सिंह के भाई मधुसूदन और बेटा वैभव भी घायल हो गए।

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बदमाशों को ज्वेलरी शोरूम में घुसकर लाठीयों से मारपीट और फायरिंग करते हुए साफ देखा जा सकता है। शोरूम के अंदर लगे सीसी कैमरो में पुरी घटना रिकोर्ड हुई है, वहीं बाहर खडे किसी व्यक्ति ने भी घटना का वीडियो बनाया है जो वायरल हो रहा है। बदमाश ज्वेलरी शोरूम से बैग और कट्टे में ज्वेलरी लूटकर ले जाते वीडियो में नजर आ रहे है। डकैतो ने शोरूम के अंदर एक-एक डोर को खंगाला और ज्वेलरी उड़ा ले गए।

पुलिस ने बताया कि घटना कमलेश ज्वेलर्स शोरूम पर एक कार आकर रुकी। कार से पांच युवक नीचे उतरे और शोरूम में घुस गए। उन्होंने शोरूम में घुसते ही ज्वेलर जय सिंह, उसके भाई मधुसूदन और बेटे वैभव को पिस्टल दिखाई और ज्वेलरी लूटने लगे। ज्वेलरी लूटते देखकर तीनों ने विरोध किया और बदमाशों से भिड़ गए। गार्ड अजान सिंह और एक अन्य रामनरेश भी वहां आ गए।

उन्होंने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने गोलियां चला दीं। गोली जयसिंह और मधुसुदन के लग गई। वहीं मारपीट में वैभव समेत तीन अन्य घायल हो गए। मौका देखकर बदमाश कार में बैठकर फरार हो गए। गंभीर घायल जयसिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं मधुसूदन की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़े : JDA में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश: तहसीलदार JEN समेत 7 गिरफ्तार, रिश्वत के पैसे अलमारी में छिपाए

एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर आए पांच बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। बदमाश कितनी ज्वेलरी ले गए और कितने राउंड फायरिंग हुई इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कराई गई है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Corruption exposed in JDA: 7 arrested including Tehsildar JEN, hid bribe money in cupboard

JDA में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश: तहसीलदार JEN समेत 7 गिरफ्तार, रिश्वत के पैसे अलमारी में छिपाए

Confluence of religion and service in Malpura: Divya Shri Ram Katha Mahotsav, PHED Minister Kanhaiya Lal Chaudhary participated

मालपुरा में धर्म और सेवा का संगम: दिव्य श्रीराम कथा महोत्सव, शामिल हुए PHED मंत्री कन्हैया लाल चौधरी