in

सवाई माधोपुरः पुलिस की नाक के नीचे पनप रहा बजरी माफिया का खेल, ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने का प्रयास, एक जने के आयी चोट

Sawai Madhopur: The game of gravel mafia is flourishing right under the nose of the police, an attempt to impersonate a tractor-trolley, one person injured

सवाई माधोपुर, (राकेश चौधरी)। जिले के बौंली उपखण्ड क्षेत्र में बुधवार को पुलिस आरक्षण विभाजन की रैली में व्यस्त रही और बजरी माफिया सैंकड़ो ट्रैक्टर ट्रॉलियों में अवैध बजरी भरकर ले जाते दिखे है। यही नही अवैध बजरी रोकने के लिए लगाये गये नाकों के सामने से भी अवैध बजरी से भरे सैकड़ो ट्रैक्टर ट्रॉली निकलते दिखे। आलम यह रहा कि सुबह से शाम तक बांस की पुलिया से चांदा की झोपड़ी तक ट्रैक्टर ट्रॉलियों की लाइन लगी रही। जैसे जैसे रैली का समय खत्म होने लगा वैसे ही वाहनों को माफिया तेजगति से भगाने लगे, जब ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को तेज गति से भगाने के लिए मना किया तो एक ट्रैक्टर चालक देशराज गुर्जर निवासी हथडोली ने ग्रामीण लखन मीना के उपर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया, जिसमें लखन मीना के कई जगह चोटे आ गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने 5 ट्रैक्टर ट्रोलियो को रुकवा लिया और पुलिस को सूचना दी सुचना के करीब 30 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुँची तब तक बजरी माफिया 1 ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भाग गये ओर 1 ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस की मौजूदगी में ही माफिया भगा ले गये।

दिखावे के लिए लगा रखे है पुलिस नाके
अवैध बजरी को रोकने के लिए एसपी ममता गुप्ता द्वारा आदेश जारी कर बांस की पुलिया शिशोलाव, अलूदा बालाजी मंदिर, पूरा जोलन्दा गांव में अवैध बजरी रोकने के लिए आरएसी ओर स्थानीय पुलिस थाने का संयुक्त जाब्ता लगा रखे है। इसके बावजूद भी क्षेत्र में दिन दहाड़े बेलगाम होकर के ग्रामीण सड़को पर अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली, केन्ट्रा, मिनी ट्रक, पिकअप, डम्पर मौत के यमदूत बनकर तेज रफ्तार में दौड़ रहे है।

जब्तशुदा बजरी भरकर बेच रहे है माफिया
बौंली थाना क्षेत्र में 4 दिन पहले स्थानीय पुलिस थाना ओर खिरनी चौकी पुलिस ने खनिज विभाग की टीम को बुलवाकर हथडोली, जोलन्दा महेशरा में संचालित हो रहे अवैध बजरी भण्डारणो को जब्त करने की कार्रवाई करवाई थी। इसमें हल्का पटवारी, माइनिंग फोरमेन, खिरनी चौकी इंचार्ज ने मिलकर 6 हजार 670 टन बजरी को जब्त किया गया था। अब बजरी कारोबार से जुड़े माफियाओ द्वारा खिरनी चौकी पुलिस की शह के चलते जब्त शुदा बजरी का उठाव कर बेचने में लगे हुए है। क्योकि क्षेत्र ने इस समय बनास नदी में बरसात का पानी बह रहा है। जिसके चलते खनन कार्य बिल्कुल बन्द है और जब्त शुदा बजरी स्टॉको के अलावा अन्य जगह से बजरी खनन नही हो सकता।

ग्रामीणो ने बताया कि पुलिस खुद बजरी कारोबार से जुड़े लोगों को प्रोत्साहन दे रही है। शिकायत करने वाले ग्रामीणो के मोबाइल नम्बर तक देकर उनको दबाव में लेकर बजरी के कारोबार को बढ़ावा दे रहे है। बनास नदी का क्षेत्र खिरनी चौकी के अधीन आता है। बावजूद इसके खिरनी चौकी में पर्याप्त जाब्ता होने के बाद भी डिडवाडी हरसोती रोड काला खेजड़ा रोड, जटावती, हिंदुपुरा, हथडोली, बहनोली, बागडोली 100 से ज्यादा छोटे बड़े बजरी के भंडारण खातेदारी ओर सिवायक गैर मुमकिन रास्ता में भंडारण कर रखा है।

दिनों दिन बढ रहा है माफियाओ का कारोबार
बौंली थाना क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से अवैध बजरी परिवहन का कारोबार लगातार बढ़ रहा है और इन वाहनों से आये दिन हादसे हो रहे है फिर भी प्रशासन इनको रोकने में नाकाम हो रहा है। बुधवार को हुई घटना में पुलिस को सूचना देने के बाद माफियाओं ने ट्रैक्टरों को भगा कर ले जाने की बहुत कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस के आने तक ले जाने नही दिया, लेकिन धीरे धीरे ज्यादा माफिया आने से एक ट्रैक्टर ट्रॉली को ग्रामीणों से ओर एक पुलिस की मौजूदगी में भगा ले गये।

यह भी पढ़े : Action on illegal mining: अवैध खनन पर लगाम कसने को तैयार राजस्थान सरकार, 7 दलों का गठन

ट्रेक्टर ट्रोली भगा ले जाने की कराएगे जाँच- एएसपी
एएसपी दिनेश कुमार यादव ने कहा- बुधवार को पुलिस रैली में व्यस्त थी और इसका फायदा बजरी माफियाओं ने उठाकर अवैध बजरी परिवहन किया है। पुलिस की मौजूदगी में बजरी माफिया ट्रेक्टर ट्रोली लेकर भाग गए इसकी जाँच करेंगे। बाकि जब्त किये ट्रैक्टर- ट्रॉलियों का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Rajasthan government ready to curb illegal mining, formation of 7 parties

Action on illegal mining: अवैध खनन पर लगाम कसने को तैयार राजस्थान सरकार, 7 दलों का गठन

Union Social Justice Empowerment Minister Ramdas Athawale honored Gandhi with "India Justice Award".

केन्द्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने गाँधी को किया “भारत न्याय पुरस्कार” से सम्मानित