टोंक/दूनी, (चेतन वर्मा)। रविवार को अलीगढ़ कस्बें की जैबुन्निसा बेगम ने पूर्व कृषि मंत्री डॉ प्रभुलाल सैनी की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर हिन्दू मुस्लिम सौहार्द की मिसाल पेश की है।
टोंक जिलें की अलीगढ़ कस्बें की जैबुन्निसा बेगम ने अपनी बरसों की रस्म व परम्परा निभाते हुए रविवार को पूर्व कृषि मंत्री डॉ प्रभुलाल सैनी की हिन्दू संस्कृति के अनुसार तिलक लगाकर, मुंह मीठाकर व पूजा करके कलाई पर रक्षासूत्र बांधा।
यह भी पढ़े: Kolkata doctor rape murder case: टोंक में रेजिडेंट डॉक्टर्स ने की श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च
गौरतलब है कि जैबुन्निसा बेगम स्वर्गीय मुन्ना भाई की बहिन है, जो लगभग 20 वर्षों से सैनी को रक्षासूत्र बांधती आ रही है। मुन्ना सैनी के बेहद अजीज तथा भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। दोनों परिवारों के स्नेह ने गंगा- जमुनी संस्कृति को पोषित करते हुए हिंदु -मुस्लिम एकता को बढ़ावा दिया है। जैबुन्निसा बेगम सपरिवार सैनी के आवास पहुंचकर राखी का त्यौहार मनाया। इस दौरान सैनी ने भी राखी के उपहार तथा सुरक्षा का वचन देकर भाई का फर्ज अदा किया।