in

Kolkata doctor rape murder case: टोंक में रेजिडेंट डॉक्टर्स ने की श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च

Resident doctors organized tribute meeting and candle march in Tonk

टोंक। राजस्थान के टोंक जिले में रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन जिला सहादत अस्पताल के द्वारा आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और जघन्य हत्याकांड के विरोध में समस्त चिकित्सा कार्यों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया।

साथ ही सभी रेजीडेंट चिकित्सकों ने रक्षाबंधन नहीं मानने की शपथ मिली। रेजिडेंट चिकित्साकों ने कहा की जो हाथ किसी की रक्षा नहीं कर सकते वह राखी के लायक नहीं। बेटी पढ़ी पर बची नहीं यह हमारे लिए शर्मनाक है।

इसी क्रम में शनिवार शाम 6 बजे रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन टोंक द्वारा मातृ एवं शिशु चिकित्सा संस्थान में आर जी कर मेडिकल कॉलेज कोलकता में महिला रेजिडेंस चिकित्सक की बलात्कार एवं हत्या के विरोध में श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ेKolkata doctor rape murder case : चिकित्सकों की हड़ताल के चलते भटकते रहे मरीज, पटरी से उतरी चिकित्सा व्यवस्था

जिसमें शहादत अस्पताल टोंक एवं मातृ शिशु चिकित्सा संस्थान टोंक के सभी चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ पेरामेडिकल स्टाफ, रेजिडेंट चिकित्सक, इंटर्न एवं नर्सिंग छात्रों ने पुष्प समर्पित कर दो मिनिट का मौन धारण किया एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

In Udaipur, the attacker drove a bulldozer on the rented house of the student, questions are being raised on the action!

उदयपुर में हमलावर छात्र के किराए के मकान पर ही चला दिया बुलडोजर, एक्शन पर उठ रहे सवाल!

Example of harmony: Muslim sister followed her tradition, tied Rakhi to former Agriculture Minister Dr. Prabhulal Saini

सौहार्द की मिसाल : मुस्लिम बहिन ने निभाई अपनी परंपरा, पूर्व कृषि मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी को बांधी राखी