टोंक। राजस्थान के टोंक जिले में रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन जिला सहादत अस्पताल के द्वारा आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और जघन्य हत्याकांड के विरोध में समस्त चिकित्सा कार्यों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया।
साथ ही सभी रेजीडेंट चिकित्सकों ने रक्षाबंधन नहीं मानने की शपथ मिली। रेजिडेंट चिकित्साकों ने कहा की जो हाथ किसी की रक्षा नहीं कर सकते वह राखी के लायक नहीं। बेटी पढ़ी पर बची नहीं यह हमारे लिए शर्मनाक है।
इसी क्रम में शनिवार शाम 6 बजे रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन टोंक द्वारा मातृ एवं शिशु चिकित्सा संस्थान में आर जी कर मेडिकल कॉलेज कोलकता में महिला रेजिडेंस चिकित्सक की बलात्कार एवं हत्या के विरोध में श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।
जिसमें शहादत अस्पताल टोंक एवं मातृ शिशु चिकित्सा संस्थान टोंक के सभी चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ पेरामेडिकल स्टाफ, रेजिडेंट चिकित्सक, इंटर्न एवं नर्सिंग छात्रों ने पुष्प समर्पित कर दो मिनिट का मौन धारण किया एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।