in

टोंक का सर्व हिन्दू समाज होगा आज सड़कों पर- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुई हिंसा के विरुद्ध जन आक्रोश

All Hindu community of Tonk will be on the streets today - Public outcry against violence against Hindus in Bangladesh

टोंक। बांग्लादेशी हिंदुओं की हत्याएं, बलात्कार, जबरन धर्मपरिवर्तन इत्यादि घटनाओ पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर टोंक में आज 17 अगस्त शनिवार प्रातः9 बजे श्री मंशापूर्ण भूतेश्वर महादेव मंदिर से मुख्य बाजार होते हुए घंटाघर तक विशाल रैली निकाली जाएगी।

दोपहर 12 बजे तक सभी प्रतिष्ठान रहेंगे बंद
बांग्लादेश में निर्दाेष हिंदुओं पर हुई हिंसा के विरुद्ध एवं पीड़ित हिंदुओ के समर्थन में शनिवार को टोंक मे सर्व हिंदू समाज सड़कों पर उतरेगा। सर्व हिन्दू समाज की ओर से विशाल जन आक्रोश प्रदर्शन किया जाएगा।

बीजेपी नेता दुर्गेश गुप्ता, सुरेश बुंदेल ने बताया कि सर्व हिन्दू समाज के आह्वान पर टोंक के सभी हिन्दू व्यापारी, ट्रांस्पोर्टर, कर्मचारी-अधिकारी, उद्योगपति इत्थादि एकत्रित होंगे व प्रदर्शन किया जाएगा। विशाल रैली निकाली जाएगी। रैली मे बाग्लादेशी हिन्दुओ के मानवाधिकार की रक्षा हो, जबरन धर्मपरिवर्तन इत्यादि घटनाओ पर तत्काल रोक लगे।

व्यापारियों का समर्थन
विशाल आक्रोश प्रदर्शन को व्यापारियो का पूर्ण समर्थन मिला। स्थानीय व्यापार मण्डल ने न केवल सभी व्यापारियो को प्रदर्शन मे शामिल होने बल्कि स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद करने का भी आग्रह किया। संयुक्त राष्ट्र संघ से बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति हो रहे अत्याचार की घटनाओं के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने की मांग ।

यह भी पढ़ेTonk पुलिस ने थाने के लांगरी की मौत के बाद लाखों की आर्थिक सहायता कर दिया मानवता का संदेश

साधु संतों व मातृशक्ति भी रहेगी साथ
पुरुषों के साथ मातृशक्ति भी अच्छी संख्या मे प्रदर्शन स्थल पर रहेगी। रैली का नेतृत्व साधु संतों व मातृशक्ति की ओर से किया जाएगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Tonk's daughter Hamna Khan selected in world's number one university, received invitation from Loughborough University of England

टोंक की बेटी हमना खान का दुनिया की नंबर वन यूनिवर्सिटी में चयन, इंग्लैंड की लॉफबरो यूनिवर्सिटी से मिला निमंत्रण

9th Jain pilgrimage for Shri Sammed Shikharji will leave from Malpura on 21st August

श्री सम्मेद शिखरजी के लिए 9वीं जैन तीर्थ यात्रा 21 अगस्त को मालपुरा से होगी रवाना