in

टोंक की बेटी हमना खान का दुनिया की नंबर वन यूनिवर्सिटी में चयन, इंग्लैंड की लॉफबरो यूनिवर्सिटी से मिला निमंत्रण

Tonk's daughter Hamna Khan selected in world's number one university, received invitation from Loughborough University of England

टोंक, (चेतन वर्मा)। टोंक की बेटी हमना खान ने एक तरफ अंडर 14 कराटे में वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीत कर भारत और टोंक का नाम रोशन किया था, अब इसी हमना खान ने दुनिया की न.1 स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में अपनी जगह बना कर एक बार फिर टोंक का नाम रोशन किया है। इंग्लैंड की लॉफबोरो यूनिवर्सिटी (Loughborough University of England) खेल आधारित विषयों के लिए दुनिया की नंबर एक यूनिवर्सिटी (World’s number one university for sports based subjects) मानी जाती है और पिछले 8 वर्षाे से लॉफबोरो यूनिवर्सिटी नंबर एक के स्थान पर काबिज है, वहीं इस विश्वविद्यालय में पढ़ाई के साथ साथ एक विद्यार्थी के आचरण, कुशलता और कई अन्य पहलुओं को देख कर दाखिला दिया जाता है।

हमना खान ने एक अलग सोच का परिचय देते हुए लॉफबोरो यूनिवर्सिटी (Loughborough University) से स्पोर्ट्स सायकोलजी में बैचलर ऑफ साइंस (BSc) के लिए आवेदन किया था। 15 अगस्त 2024 को परीक्षा परिणाम आने के बाद विश्विद्यालय द्वारा हमना खान को उनके दाखिले के लिए बधाई देते हुए उन्हें लॉफबोरो यूनिवर्सिटी आकर पढ़ाई करने का निमंत्रण दिया गया।

यह भी पढ़े: Tonk पुलिस ने थाने के लांगरी की मौत के बाद लाखों की आर्थिक सहायता कर दिया मानवता का संदेश

हमना खान टोंक के प्रतिष्ठित एवं जाने माने ताज परिवार से है, हमना के चयन पर पिता अशफाक खान ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि हमना राजस्थान ही नहीं, बल्कि भारत की प्रथम बेटी है जो इस यूनिवर्सिटी में जाएगी। इससे टोंक की और बच्चे- बच्चियों के लिए रास्ते खुलेंगे। वहीं माता नगमा खान ने बताया कि उनके माता पिता अहसन रशीद और नजमा अहसान पूरे जीवन समाज सेवा से जुड़े रहे। इसी कड़ी में वो भी टोंक के बच्चों के लिए हर संभव प्रयास करेंगी, उन्हे गाइडेंस देंगी। जिससे टोंक के बच्चों को बेहतर शिक्षा के अवसर मिलते रहे और हमना हर समय टोंक के बच्चों को गाइड करने के लिए तैयार रहेंगी। हमना खान का कहना है कि इस दौर में पढ़ाई के कई नए रास्ते मौजूद हैं, स्पोर्ट्स सायकोलजी जैसे विषय अभी भारत में बहुत कम है लेकिन इनमें अवसर बहुत हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Oath taking ceremony of Advocate Council Executive and senior advocate felicitation ceremony completed

अभिभाषक परिषद कार्यकारीणी का शपथग्रहण एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मान समारोह सम्पन्न

All Hindu community of Tonk will be on the streets today - Public outcry against violence against Hindus in Bangladesh

टोंक का सर्व हिन्दू समाज होगा आज सड़कों पर- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुई हिंसा के विरुद्ध जन आक्रोश