कोटा। कोटा शहर पुलिस और जिला रसद विभाग की संयुक्त टीम ने मिड डे मील पोषाहार के गेहूं का अवैध परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 25 टन गेंहू सहित ट्रक को जब्त किया है।
अब पुलिस और रसद विभाग मिड डे मील पोषाहार के गेहूं का अवैध परिवहन (Illegal transportation of wheat for mid day meal nutrition) कराने वाले ठेकेदार पर शिकंजा कसने की कार्रवाई करेगा। बताया जा रहा है कि बूंदी जिले के बरूंधन निवासी कोटा के ठेकेदार का यह माल बताया जा रहा है। यह माल कहां से कहां ले जाया जा रहा था इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
डॉ. अमृता दुहन, आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अवैध गतिविधियों की रोकथाम के अभियान के दौरान दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निकटतम सुपरविजन में व मनीष शर्मा वृताधिकारी वृत चतुर्थ जिला कोटा शहर व भंवर सिंह पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी थाना रानपुर जिला कोटा शहर के निर्देशन में पुलिस थाना रानपुर की टीम व जिला रसद विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये मिड डे मील पोषाहार के गेहूं 25 टन (25 tons of wheat for mid day meal nutrition) करीब के अवैध परिवहन करते पाये जाने पर ट्रक रजि. नं आरजे 08 जीए 5709 जब्त किया व थाना रानपुर में धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में पंजिबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा है।
यह भी पढ़े: ट्रेवल्स कंपनी के ऑफिस पर छापा, सीज किया 1245 लीटर घी, इंदौर से जयपुर लाए थे, दो ब्रांड की खैप पकड़ी
संयुक्त टीम में श्रीमती अदिति जगरवाल जिला प्रवर्तन अधिकारी, श्रीमती संध्या सिन्हा प्रवर्तन अधिकारी, कृष्ण कुमार यादव जिला प्रवर्तन निरीक्षक, भीमसिंह उप निरीक्षक, विश्वेन्द्र कानि, जितेन्द्र कानि. आदी शामिल थे।