करौली। एसडीआरएफ राजस्थान की टीम ने सोमवार को हिंडोन सिटी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 40 लोगो सकुशल सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने की कार्यवाही अंजाम दी है। SDRF कमाण्डेन्ट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि 12 अगस्त सोमवार को प्रातः 8ः50 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम जिला करौली से भारी बरसात के कारण हिण्डौन सिटी कस्बे के जलमग्न इलाकों में काफी संख्या में नागरिकों के फंसे होने की सूचना SDRF राजस्थान कन्ट्रोल रूम जयपुर को मिली थी।
जिसपर SDRF कन्ट्रोल रूम द्वारा कमाण्डेन्ट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया के निर्देशानुसार मानसून सत्र 2024 में आपदा राहत एवं बचाव के लिए एसडीआरएफ सी कम्पनी भरतपुर की पुलिस थाना हिण्डौन सिटी में तैनात रेस्क्यू टीम सी-05 के प्रभारी हैडकानि0 धारा सिंह को अविलम्ब घटनास्थल के लिए रवाना होने के निर्देश दिए।

रेस्क्यू टीम प्रभारी 10 जवानों की टीम तथा आपदा राहत उपकरणों के साथ प्रातः 9 बजे घटनास्थल पर पहुँचे। टीम कमाण्डर ने स्थिति का जायजा लिया तथा एसडीआरएफ कमाण्डेन्ट (SDRF Commandant) को बताया कि क्षेत्र में हो रही अतिवृष्टि के कारण फुलवाडा बांध टूट गया था, इस कारण हिण्डौन सिटी कस्बे के काफी इलाकों में 4 से 6 फीट तक पानी भर गया। काफी संख्या में नागरिक फंसे हुए है। स्थानीय प्रशासन द्वारा नागरिकों को रेस्क्यू करने के लगातार प्रयास किये जा रहे है। रोप रेस्क्यू एवं मोटर बोट से रेस्क्यू ऑपरेशन (Rope rescue and rescue operation by motor boat) को अंजाम दिया जायेगा। एसडीआरएफ राजस्थान कमाण्डेन्ट ने टीम कमाण्डर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

यह भी पढ़े: ट्रेवल्स कंपनी के ऑफिस पर छापा, सीज किया 1245 लीटर घी, इंदौर से जयपुर लाए थे, दो ब्रांड की खैप पकड़ी
टीम कमाण्डरके निर्देश पर रेस्क्यू टीम के जवान राजवीर सिंह, विक्रम सिंह, सुरजीत सिंह, वीरेन्द्र सिंह, रामराज, चन्द्रभान, महेश, बनेसिंह, महावीर तथा भीम सिंह ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रेस्क्यू टीम मोटर बोट की सहायता से हिण्डौन सिटी के जलमग्न सर्राफा बाजार व कटला बाजार में फंसे कुल 40 नागरिकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया। जीवित बचाये गये नागरिकों में 20 पुरूष, 10 महिला व 10 बच्चे शामिल है। इसके अलावा जलमग्न कस्बे से मृतक व्यक्ति के शव को मोटर बोट से श्मशान घाट पहुँचाया गया।