सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान इलाके में भारी बरसात के चलते 100 से अधिक लोग गणेश धाम और जोगी महल के पास फंसे हुए है। खबरों के मुताबिक़ ये सभी लोग विश्व प्रसिद्द त्रिनेत्र गणेश धाम के दर्शन के लिए गए थे। लेकिन इसी दौरान इलाके में भारी बारिश होने की वजह से रास्ते जाम हो गए हैं और श्रद्धालु वापस नहीं लौट पाए।
शेरपुर तिराहे से जोगी महल तक संपर्क कट गया। मिश्र दर्रे के पास गोमुख क्षेत्र में पानी की भारी आवक हुई है। कल शाम श्री गणेश धाम दर्शनों के लिए तमाम श्रद्धालु गए थे, लेकिन भारी बारिश के चलते सभी की मुश्किल वापसी हो गई। ऐसे में 15 लोगों को रेस्क्यू कर रात को जोगी महल और शेष को गणेश धाम में रोका गया। FD अनूप केआर, DCF रामानंद भाकर SDM, ASP और NDRF की टीम मौके पर मौजूद है।
भारी बारिश और अंधेरे के चलते रात में रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं हो सका था। सोमवार सुबह फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ, अभी तक 15 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया। PCCF व CWLW पवन उपाध्याय पल-पल का अपडेट ले रहे है। जिला कलेक्टर से बात हुई। श्री गणेश धाम मंदिर दर्शन कार्यक्रम हालात सामान्य होने तक रोकने का आग्रह किया।
सवाई माधोपुर में तेज बारिश के चलते गणेश मंदिर और जंगल क्षेत्र में फंसे श्रद्धालुओं में महिलाएं और बच्चे शामिल भी थे। श्रद्धालुओं को जोगी महल, वन और पुरातत्व विभाग की चौकियों में ठहराया गया था। जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने मौके पर पहुंच हालातों का जायजा लिया था। त्रिनेत्र मंदिर ट्रस्ट की ओर से भोजन की व्यवस्था की गई थी, अलसुबह सभी श्रद्धालुओं को रेस्क्यू कर लिया गया। एसडीएम अनिल चौधरी, डीएसपी हेमेंद्र शर्मा की निगरानी में रेस्क्यू हुआ। हालांकि कुछेक श्रद्धालु अभी गणेश मंदिर प्रांगण में रुके हुए हैं। एसडीआरएफ की टीम भी श्रद्धालुओं का रेस्क्यू कर वापस लौटी। गणेश धाम से गणेश मंदिर जाने वाला रास्ता भी सुचारू हुआ। हालांकि वाहन चालकों को एहतिहात बरतते हुए आवागमन के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़े: दुबई में हुई तीन भारतीय दोस्तों की मौत, 33 दिन बाद घर पहुंचे शव, आखिर क्यों लगा इतना समय?
राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश
प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर, दौसा जिलों के जिलाधिकारियों ने सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित किया है। राजस्थान में रविवार को जयपुर समेत पांच जिलों अलवर, करौली, सवाई माधोपुर, दौसा में भारी बारिश दर्ज की गई। करौली और हिंडौन में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये है। राजधानी जयपुर में दिनभर से रुक-रुक कर हो रही बारिश का दौर देर रात तक जारी रहा।